पहलगाम आतंकी हमले की लायन्स क्लबों ने निंदा की। मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई।
पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को लायन्स क्लब ने दी श्रद्धांजलि* लायन्स संगठन जौनपुर द्वारा जम्मूकश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की याद में श्रद्धांजलि सभा किया व मार्च निकाला। ताड़तला स्थित कुमुद सभागार में पहलगाम हमले में घायल हुए लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। इसमे सभी लायन्स क्लबो के सदस्यों ने हिस्सा लिया। जहाँ सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। लायन्स सदस्यों ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और सरकार से आतंकियों को कड़ी सजा देने की मांग की। इस अवसर पर जीएटी एरिया लीडर डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि निर्दोषों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा है। यह अमानवीय कृत्य घोर निंदनीय है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक संतप्त परिजनों को यह असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति दें। लायन्स क्लब मेन अध्यक्ष संजय केडिया ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरता...