Posts

Showing posts from April 24, 2025

पहलगाम आतंकी हमले की लायन्स क्लबों ने निंदा की। मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई।

Image
पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को लायन्स क्लब ने दी श्रद्धांजलि*  लायन्स संगठन जौनपुर द्वारा जम्मूकश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की याद में श्रद्धांजलि सभा किया व मार्च निकाला। ताड़तला स्थित कुमुद सभागार में पहलगाम हमले में घायल हुए लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।   इसमे सभी लायन्स क्लबो के सदस्यों ने हिस्सा लिया। जहाँ सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। लायन्स सदस्यों ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और सरकार से आतंकियों को कड़ी सजा देने की मांग की।    इस अवसर पर जीएटी एरिया लीडर डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि निर्दोषों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा है। यह अमानवीय कृत्य घोर निंदनीय है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक संतप्त परिजनों को यह असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति दें।   लायन्स क्लब मेन अध्यक्ष संजय केडिया ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरता...

पुलिस ने पिकप लूटकांड का किया खुलासा,लूटी गई पिकप,स्कार्पियो समेत एक बदमाश गिरफ्तार

Image
जफराबाद।  क्षेत्र के बेलाव पूल के पास सखोई जंगल से  एक बदमाश को पुलिस ने लूट की पिकप व स्कार्पियो के साथ बुधवार की देर रात को गिरफ्तार कर लिया।घटना पुलिस के लिए चैलेंज बनी हुई थी।  स्थानीय बाईपास पर पिछले 17 अप्रैल की रात को स्कार्पियो सवार बदमाशों ने चालक को पीटकर पिकप तथा मोबाइल लूट लिया।पिकप चालक वाराणसी के फूलपुर क्षेत्र के पिंडरा निवासी नखड़ू उर्फ मोहम्मद अली पुत्र महबूब अली अपने पिकप से नंदनी कम्पनी का सोनपापड़ी लेकर शाहगंज कस्बे के मनोज शाह की दुकान पर आया था।वह जब वापस लौट रहा तब स्कार्पियो सवार बदमाशों ने ऊक्त स्थान पर घटना को अंजाम दिया था।चालक ने दूसरे के मोबाइल से घटना की सूचना पुलिस को दिया।घटना के बाद हड़कम्प मच गया था।पुलिस के लिये यह चैलेंज बन गया था।पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने घटना के खुलासे के लिए थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव व एसओजी टीम को निर्देश दिया था।उसी दिन एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में घटना के खुलासे के लिए टीमो का गठन किया गया। ।पुलिस की टीम ने पुरे क्षेत्र व शाहगंज से लेकर आजमगढ़ के विभिन्न बाजारों व क्षेत्रों के सीसीटीवी कैम...

कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या

Image
पत्नी पल्लवी हिरासत में बेंगलुरु के HSR लेआउट स्थित घर में रविवार शाम कर्नाटक के पूर्व DGP और 1981 बैच के IPS अधिकारी ओम प्रकाश (68) की उनकी पत्नी पल्लवी द्वारा चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।  पल्लवी ने एक रिटायर्ड IPS अधिकारी की पत्नी को वीडियो कॉल कर हत्या की बात कबूली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ओम प्रकाश को खून से लथपथ पाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पल्लवी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। दंपती के बीच लंबे समय से वैवाहिक विवाद चल रहा था।

खबर का जोरदार असर पुलिस अधीक्षक ने सेवा मुक्त कर थाने से हटाया वर्दी म़े बैठा दानव लोग दिखे खुश।

Image
जौनपुर। जिले के मुगरा बादशाहपुर में दरोगा का अमानवीय कृत्य की खबर का जोरदार असर, वर्दी में दानव रूप धारण किए थाना प्रभारी विनोद मिश्रा को तत्काल प्रभाव से उक्त पद से सेवा मुक्त करते हुए लाईन हाजिर किया गया, साथ ही विभागीय जांच एक हफ्ते में हो सम्पादित पुलिस अधीक्षक का आदेश, उक्त कार्यवाही से जहां लोग खुश दिखाई दे रहे हैं वहीं इस कार्वाई से पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा हो रही है। बताते चलें कि बदलापुर महोत्सव से एक दिन पहले, उक्त प्रभारी विनोद मिश्रा की सिकायत करने पर तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक द्वारा रातो रात हटा कर भेजा गया था मुगरा। जिस कार्यवाही पर कुछ विशेष चेहरा पुलिस अधीक्षक से दिखा था नाराज। पर पुलिस अधीक्षक पर नही पड़ा था उसका फर्क।

पुलिस के रूप में है हैवानियत के रहे हैं कारनामे बदलापुर में हदें पार करने पर भेजे गए थे मुगरा, वहां पर भी लगातार करते आ रहे एसे कुकृत्य लोग कर रहे हैं निंदा

Image
मुगरा बादशाहपुर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने मानवता को किया शर्मसार युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा विडिओ वायरल। जौनपुर। एक तरफ जिले के पुलिस अधीक्षक जनपद के हर थानो पे न्याय सहयोग एंव सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दिन रात लगे हैं वहीं रक्षक जब भक्षक बन जाता है तो लोगों की उम्मीद सुरक्षा से उठ जाती है। एक तरफ जहां योगी सरकार बेकसूर लोगों को सुरक्षा और सहयोग के लिए कटिबद्ध वहीं, कुछ पुलिस के अधिकारी उसी उम्मीद को मटियामेट करके सरकार की उम्मीदों पर पानी फेर रहे हैं। जहां चंद पैसे की लालच में महत्वपूर्ण जिम्मेदार पदाधिकारी वर्दी को दागदार करके मानवता को भी शर्मसार करने में जरा भी संकोच और डर नहीं है। मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला वायरल हो रहा है जिसे देख कर वर्दी दागदार नजरों से देखी जा रही है। जनपद के मुंगराबादशाहपुर थाने से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां के थाना प्रभारी विनोद मिश्रा द्वारा एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है, युवक को खंभे में हाथो को जकड़कर बेल्ट से अमानवीय रूप से पिटाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वाय...

आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए भाजपा कार्यकर्ताओ ने निकाला कैन्डिल मार्च और दी श्रद्धांजली

Image
थरवई प्रयागराज क्षेत्र के पड़िला बाजार मे गंगापार भाजपा पांडेश्वर नाथ धाम के मंडल अध्यक्ष महेंद्र गिरी के अध्यक्षता मे भाजपा कार्यकर्ताओ ने पहलगाम श्रीनगर जम्मू कश्मीर मे मंगलवार को आतंकी हमले मे मारे गए भारतीय पर्यटकों के शोक सम्बेदना के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रध्दांजलि अर्पित किया। उसके उपरांत सभी कार्यकर्ताओ ने कैन्डिल मार्च निकालकर कर मृतकों के लिए भगवान से प्रार्थना किया। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री सुरेश मौर्य ने कहा कि यह देश के लिए दुखत घटना है हम सब इस घटना की निंदा करते है। इस मौके पर किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री सुरेश मौर्य,मंडल अध्यक्ष महेंद्र गिरी,देवेन्द्र गिरी,ओम प्रकाश गिरी,गिरीन्द्र मणि शुक्ला,राहुल चौधरी,पवन कुशवाहा, गौतम गिरी,वशिष्ठ शुक्ला,प्रवीण गौड, डा. नित्यम,अमित मिश्रा,राम मूरत पटेल,सुशील मिश्रा,राजू तिवारी,विंदू गुप्ता,विनोद मिश्रा,अखिलेश महाराज,मन्नू गिरी,अन्नद गिरी,दीपक पुष्पकर,मंडल मीडिया प्रभारी लव गुप्ता भाजपा कार्यकर्ता अन्य लोग मौजूद रहे।             कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )