Posts

Showing posts from April 21, 2025

नीले ड्रीम और सांप के बाद अब ट्राली बैग में मिला शव,बेवफा पत्नी ने प्रेमी भांजे के साथ सौदी से लौटे पति का किया कत्ल

Image
ट्राली बैग में शव भरकर फेंका 60 किमी दूर,पुलिस ने पत्नी को किया गिरफ्तार,प्रेमी फरार देवरिया।उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद पत्नी की बेवफाई के कई मामले सामने आ रहे हैं।कातिल मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ पति सौरभ की हत्या कर नीले ड्रम में दाल दिया तो वहीं रविता ने अमरदीप के प्यार में पड़कर अपने पति अमित की हत्या कर उसे सांप से कटवा दिया।इतना ही नहीं औरैया जिले में तो नई नवेली दुल्हन ने प्रेमी के लिए शादी के 15 दिन बाद ही सुपारी देकर पति की हत्या करवा दी। अब ऐसा ही एक मामला देवरिया जिले से सामने आया है,यहां एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी।सुबूत मिटाने के लिए शव को ट्राली बैग में भरकर 60 किलोमीटर दूर फेंक दिया।पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और‌ उसके प्रेमी की तलाश में जुटी हुई है। *ट्राली बैग में निकला युवक का शव* मिली जानकारी के अनुसार जिले तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पठखौली गांव के गेहूं के खेत एक ट्राली बैग पड़ा था।रविवार दोपहर कुछ लोगों ने ट्राली बैग देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस तत्...

स्कूटी में लगी आग, महिला भी जिंदा जली हो गई मौत

Image
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, स्कूटी चंद सेकंड में बनी आग का गोला *रेनू की मौके पर ही दर्दनाक मौत, झुलसी मंजू की हालत नाज़ुक* *भीषण हादसे का वीडियो आया सामने, मदद को तरसती रही महिला* *आगरा के शमसाबाद के बीकापुर में हादसा, ट्रक चालक मौके से फरार* *इलाके में दहशत, लापरवाह रफ्तार ने छीन ली ज़िंदगी*

टीबी मुक्त भारत के लिए क्रिकेट का जादू, लायन्स शाही किला इलेवन बनाम लायन्स शाही पुल इलेवन के बीच हुआ मैच

Image
टीबी उन्मूलन जागरूकता हेतु लायन्स क्लब ने खेला मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच  टीबी मुक्त भारत जागरूकता अभियान के लिए लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा स्थान शिया कालेज ग्राउंड में मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया है। जिसमे लायन्स शाही पुल इलेवन बनाम लायन्स शाही किला की टीम ने भाग लिया। लायन्स शाही पुल इलेवन के कप्तान डा वी एस उपाध्याय ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवर में 104 रन बनाये। संजय श्रीवास्तव ने 26, सै मो मुस्तफा ने 21, डा अमित पाण्डेय 16, डा संदीप मौर्य 11, मनोज चतुर्वेदी 4, शकील अहमद 7 व शत्रुघ्न मौर्य ने 6 रन बनाए।   जवाब में डा मदन मोहन वर्मा की अगुवाई वाली लायन्स शाही किला टीम ने 11.2 ओवर में 105 रन बनाकर मैच जीत लिया। डा संजीव मौर्य ने 50, योगेश साहू 29, डा क्षितिज शर्मा 6 व सीए राजेशराज गुप्ता ने 12 रन बनाये।    इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नपपा दिनेश टंडन ने कहा कि हमें टीबी मुक्त भारत बनाना है और ऐसे में लायन्स सदस्यों का यह मैत्री मैच टीबी उन्मूलन के ख़िलाफ जागरूकता फैलाने का काम करेगा।  जीएटी एरिया...

डीएम ने यूबीआई और एसबीआई बैंक को किया चेक, खामियां मिलने पर दिया कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश

Image
जौनपुर । जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने यूनियन बैंक की सिविल लाइन्स शाखा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीएम युवा उद्यमी योजना के लंबित आवेदनों के ससमय निस्तारण नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई साथ ही शाखा का ऋण जमा अनुपात भी कम होने पर शाखा प्रबंधक चन्दन कुमार पर बैंक मैनेजमेंट द्वारा कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया।     स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पहुँच कर क्षेत्र प्रमुख अनिल कुमार को सभी आवेदनों को अविलम्ब निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्टेट बैंक में सर्वाधिक आवेदन लंबित रहने पर कड़ी नाराजगी जताई। जिलाधिकारी द्वारा अग्रणी जिला प्रबंधक अभय श्रीवास्तव को सभी बैंकों की जनपद में लंबित सीएम युवा उद्यमी योजना के आवेदनों का शीघ्र निस्तारण, स्वीकृत ऋण पत्रावलियों के शीघ्र वितरण हेतु स्पष्ट निर्देश दिया।

बसपा नेता संजय जायसवाल को नही मिली जमानत हाईकोर्ट से

Image
  मछली शहर जौनपुर स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष बसपा नेता संजय जायसवाल मुकदमा संख्या 298 में 105 दिन जिला जेल में बंद थे उसके बाद 18 फरवरी से मुकदमा संख्या 310 में रिमांड पर चल रहे हैं  आज 63 दिन हो गया और आज बसपा नेता संजय जयसवाल के समर्थकों को लगा बड़ा झटका हाईकोर्ट से नहीं मिली ज़मानत अगली तारीख की रहेगी इंतजार  बसपा नेता संजय जायसवाल जो लगभग 6 महीनों से जिला कारागार जौनपुर में बंद हैं  वहीं इस मुकदमे में फरार चल रहे कुछ लोगों का मुम्बई में ईलाज चल रहा है और कुछ लोग मछली शहर में  घूम रहे है अब देखना यह है कि पुलिस इन भूमिकाओं को जो मछली शहर का तालाब, को भी बैनामा करा लें रहे हैं कब करतीं हैं गिरफ्तार । वहीं उत्तर प्रदेश सरकार भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी एक्शन ले रही है और मछली शहर में भू माफियाओं का बोलबाला बहुत तेजी से चल रहा है

बिना चुनाव लड़े जीती भाजपा, केजरीवाल की पार्टी ने छोड़ा मैदान; यहां भी बनी ट्रिपल इंजन की सरकार*

Image
भाजपा इस समय अपने स्वर्णिम दौर से गुजर रही है। एक के बाद एक वह लगातार बड़े-बड़े चुनाव जीतती जा रही है। लेकिन आज दिल्ली के दूसरे सबसे बड़े चुनाव में वह चुनाव लड़े बिना ही जीत गई क्योंकि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने से इनकार कर दिया। इससे भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी सरदार राजा इकबाल सिंह और डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी जय भगवान यादव का जीतना तय हो गया है। दिल्ली में अब भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार बननी तय हो गई है। केंद्र और दिल्ली प्रदेश में पहले ही उसकी सरकार है। आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद अब नगर निगम में भी उसका मेयर बनना तय हो गया है। अब दिल्ली के विकास की पूरी जिम्मेदारी भाजपा पर होगी|

D. M साहब मेरे बेटे का शव मंगवा दीजिए ईरान से*

Image
  *जौनपुर।* जिले का एक परिवार अपने बेटे का शव ईरान से भारत लाने के लिए दर दर भटक रहा है , बेटे की मौत के गम में डूबा कुनबा आज जिलाधिकारी से मिलकर उसकी डेड बॉडी घर लाने की गुहार लगाई है। डीएम ने परिवार को आश्वासन दिया कि जल्द ही शव को भारत लाया जाएगा।  खुटहन थाना क्षेत्र के तिलवारी गांव के निवासी संदीप सिंह का बाईस वर्षीय पुत्र शिवेंद्र प्रताप सिंह बीते फरवरी माह में मर्चेंट नेवी के एक एमवी रासा नामक जहाज  पर बतौर टेक्नीशियन ज्वाइन किया था। जहाज खाड़ी देश ईरान के किस-आइस-लैंड पोर्ट पर खड़ा था। 27 मार्च की शाम को मर्चेंट नेवी के जहाज पर दुर्घटना में उसकी  दर्दनाक मौत हो गयी थी। वह घर का एकलौता चिराग था। यह मनहूस खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया है। पीड़ित परिवार बेटे का शव भारत लाने के लिए दर दर भटक रहा है। आज पिता डीएम दिनेश चंद्र सिंह से मुलाकात करके बेटे का शव भारत लाने की गुहार लगाई।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 21 अप्रैल को 2024-25 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया। इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कुल 34 खिलाड़ियों को जगह मिली है। इन 34 में से दो खिलाड़ी ऐसे जिनको लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही थी। वो दो खिलाड़ी हैं श्रेयस अय्यर और ईशान किशन। इन दोनों खिलाड़ियों का नाम फिर से कॉन्ट्रैक्ट में जुड़ गया है। श्रेयस अय्यर को ग्रेड बी में शामिल किया गया है तो वहीं ईशान किशन का नाम ग्रेड सी में शामिल है.

Image
ग्रेड A+ में शामिल भारतीय क्रिकेटर्स रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा. ग्रेड A में शामिल भारतीय क्रिकेटर्स मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत. ग्रेड B में शामिल भारतीय क्रिकेटर्स सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर. ग्रेड C में शामिल भारतीय क्रिकेटर्स रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफ़राज़ खान, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप