नीले ड्रीम और सांप के बाद अब ट्राली बैग में मिला शव,बेवफा पत्नी ने प्रेमी भांजे के साथ सौदी से लौटे पति का किया कत्ल
ट्राली बैग में शव भरकर फेंका 60 किमी दूर,पुलिस ने पत्नी को किया गिरफ्तार,प्रेमी फरार देवरिया।उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद पत्नी की बेवफाई के कई मामले सामने आ रहे हैं।कातिल मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ पति सौरभ की हत्या कर नीले ड्रम में दाल दिया तो वहीं रविता ने अमरदीप के प्यार में पड़कर अपने पति अमित की हत्या कर उसे सांप से कटवा दिया।इतना ही नहीं औरैया जिले में तो नई नवेली दुल्हन ने प्रेमी के लिए शादी के 15 दिन बाद ही सुपारी देकर पति की हत्या करवा दी। अब ऐसा ही एक मामला देवरिया जिले से सामने आया है,यहां एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी।सुबूत मिटाने के लिए शव को ट्राली बैग में भरकर 60 किलोमीटर दूर फेंक दिया।पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके प्रेमी की तलाश में जुटी हुई है। *ट्राली बैग में निकला युवक का शव* मिली जानकारी के अनुसार जिले तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पठखौली गांव के गेहूं के खेत एक ट्राली बैग पड़ा था।रविवार दोपहर कुछ लोगों ने ट्राली बैग देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस तत्...