Posts

Showing posts from April 20, 2025

बड़ी खबर..अब यूपी में नक्शा पास कराने की जरूरत खत्म सरकार का आम जनता को बड़ा तोहफा*

Image
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए भवन निर्माण से जुड़े नियमों में ऐतिहासिक बदलाव किया है!! 1000 वर्गफीट तक के प्लॉट पर मकान बनाने के लिए नक्शा पास कराने की आवश्यकता नहीं होगी!! इसके साथ ही भ्रष्टाचार और धन उगाही पर भी अंकुश लगाने की दिशा में यह बड़ा कदम माना जा रहा है!! CM के द्वारा स्वीकृत नए भवन निर्माण एवं विकास उपविधि 2025 के तहत कई जटिल प्रक्रियाएं आसान कर दी गई हैं!! आवास विभाग के प्रमुख सचिव पी. गुरु प्रसाद के अनुसार अब 5000 वर्गफीट तक के निर्माण के लिए आर्किटेक्ट का प्रमाण पत्र ही पर्याप्त होगा!! *छोटे प्लॉट पर भी बन सकेंगे अपार्टमेंट* पहले जहां अपार्टमेंट निर्माण के लिए 2000 वर्गमीटर का प्लॉट आवश्यक होता था अब 1000 वर्गमीटर में भी इसकी अनुमति मिल सकेगी!! अस्पताल और कमर्शियल बिल्डिंग के लिए 3000 वर्गमीटर का क्षेत्र पर्याप्त होगा!! प्रोफेशनल्स के लिए राहत नए बायलॉज के अनुसार मकान के 25% हिस्से में नर्सरी क्रैच होम स्टे या प्रोफेशनल्स जैसे डॉक्टर,वकील,आर्किटेक्ट और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स अपने कार्यालय चला सकेंगे इसके लिए नक्शे में अलग से जिक्...

लखनऊ: UP STF को मिलीं बड़ी सफ़लता STF की बड़ी कार्रवाई असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में धांधली का किया पर्दाफाश।*

Image
अभ्यर्थियों से पैसे लेकर अभ्यर्थियों को पास करवाने वाले 3 आरोपियों को STF ने किया गिरफ्तार! STF के द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक कार व अहम दस्तावेज हुए बरामद! STF ने आरोपियों को थाना विभूखण्ड लखनऊ से किया गिरफ्तार!! STF इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है! STF ने आरोपियों को विभूतिखंड थाने में किया जमा/

मानवता हुई शर्मसार!!..अस्पताल में हुई महिला की मौत,तो वार्ड ब्वॉय ने चोरी से महिला के पहने हुए सोने का निकाला कुंडल सीसीटीवी में कैद हुई घटना।

Image
यूपी के शामली में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, हादसे का शिकार हुई विवाहिता की मौत के बाद उसके शव से वार्ड ब्वॉय ने सोने के कुंडल निकाल लिए !! शव से कुंडल गायब देख परिजनों ने सीएमएस से शिकायत की। इस पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई गई तो वार्ड ब्वॉय चोरी करता नजर आया। घटना के बाद आरोपी अस्पताल से फरार हो गया। सीएमएस ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है !! बाबरी क्षेत्र के गांव हीरनवाड़ा निवासी 26 वर्षीय श्वेता पत्नी सचिन कुमार की शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। विवाहिता के शव को जिला संयुक्त चिकित्सालय में ले जाया गया। सूचना पर पहुंची बाबरी थाने की महिला पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पहले चोट और गहनों की जांच कर रही थी। शव से कुंडल नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस पर ही कुंडल गायब करने का आरोप लग गया !! इसके बाद इमरजेंसी कमरे की जांच कराते हुए साफ सफाई कराई गई। तभी वार्ड ब्वॉय विजय ने एक कान का कुंडल जमीन पर पड़े होने की बात करते हुए पुलिस को कुंडल सौंप दिया। पुलिस और परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने सीएमएस डॉ. किशोर आहुजा से सीसीटीवी ...

जौनपुर जिले में लगी धारा 163

Image
            जौनपुर।  जिला मजिस्ट्रेट डा0 दिनेश चन्द्र ने अवगत कराया है कि जनपद में आयोजित विभिन्न परीक्षाओं तथा आगामी पर्व 21 अप्रैल 2025 को ईस्टर मन्डे, 29 अप्रैल 2025 को बुद्व पुर्णिमा और ईदुज्जुहा (बकरीद) को शान्तिमय वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत असामाजिक एवं अवांछनीय तत्वों की गतिविधियों एवं उनके कार्यकलापों से शान्तिभंग होने की सम्भावना उत्पन्न हो सकती है।  जिसके दृष्टिगत जनपद जौनपुर की सीमा के अर्न्तगत लोक प्रशान्ति एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु भारतीय नागरिक सुरक्षा की धारा 163 के अर्न्तगत निषेधाज्ञा जारी किया गया है।

बेवजह कटौती से उपभोक्ता परेशान, पावरहाउस पर कई सालों से लोकल का कर्मी कर रहा सिर्फ धनउगाही जिम्मेदार मौन।

Image
जौनपुर के बदलापुर में बिजली विभाग के लापरवाह क्रमचारियों से जनता हैरान मचा है त्राहिमाम। जौनपुर ---जहां योगी राज में अधिकारी क्रमचारी अपने होश ठिकाने लगाकर जनता के सहयोग में लगे हैं वहीं जिले के बदलापुर क्षेत्र में बिजली विभाग के क्रिया कलापों से जनता और किसान तथा ब्यापारी लोग त्राहिमाम कर रखें है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त क्षेत्र के ऊदपुरगेल्हवा गांव में लम्बे समय से बिजली के क्रमचारियों द्वारा कटौती कर के नाक में दम कर रखा है, इस सब की लगातार सिकायत पर जिम्मेदार मौन हैं। बताया जा रहा है कि यहां तैनात लोकल का ही एक ब्यक्ति जो पिछले कई सालों से विभाग के क्रमचारियों की रहमोकरम पर पड़ा है यह सिर्फ धनउगाही का कार्य कर रहा है। लोग यह भी बता रहे हैं कि यहां के जेअई और एसडीओ तो फोन नहीं उठाते और तो और रहेंगे छुट्टी पर और दिखाएंगे ड्यूटी लिखा पड़ी में गैरहाजिरी में हो जा रहा सटडाऊन। आलम यह कि घंटों आधा घंटे की कटौती पर भी यह लोग सुबह से साम तक गैर जिम्मेदार की तरह कार्य करते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है यह लोकल गांव का तैनात कर्मी बदलापुर विभाग के क्रमचारियों की कृपा पर लोगों ...

गोहत्या व पशु क्रूरता का वांछित अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

Image
थरवई / बीते वर्ष 28 मई 2024 को कंटेनर में लदे 34 गौवंशीय पशुओं को बरामद किया गया था। अभियुक्त इरशाद अहमद पुत्र मुस्ताक अहमद जो थाना कैंट अंतर्गत बेलीगांव का रहने वाला था। 34 गौवंशीय पशुओं से लदे कंटेनर में लोडकर अपनी चार पहिया वाहन स्विफ्ट डिजायर से कन्टेनर के आगे आगे चलते हुए पथ प्रदर्शन के रूप में कन्टेनर को पास कराया जा रहा था घटना के समय मौके से फरार हो गया था। जिसमें गोवध निवारणव पशु क्रूरता अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत किया गया था  पुलिस ने मामलों को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुटी रही। शनिवार को मुखबिर की खास सूचना पर फरार अभियुक्त इरशाद अहमद को एसीपी थरवई  चंद्रपाल सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार गौतम कुशल नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रावेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र थरवई के थरवई रेलवे क्रॉसिंग के पास अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार। जिस पर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )     8756586299