Posts

Showing posts from April 18, 2025

जल बचाने की मुहिम में जन भागीदारी जरूरी: प्रो. एम.पी. सिंहपीयू में जल संचयन- जन भागीदारी के अंतर्गत विशेष व्याख्यान का हुआ आयोजन

Image
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा जल संचयन- जन भागीदारी के अंतर्गत विशेष व्याख्यान  का आयोजन किया गया. विशेष व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्ता इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज के    बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रो. एम.पी सिंह ने जल के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने  कहा कि जल बचाने की मुहिम में जन भागीदारी जरूरी है. जल को बचाने की जिम्मेदारी हर व्यक्ति की है. उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष पहले की तुलना में कम वर्षा हो रही है ऐसी स्थिति में हमें कृत्रिम पुनर्भरण संरचनाओं के निर्माण हेतु कार्य करने की जरूरत है.  वर्षा ऋतु में आने वाले जल के संरक्षण और उनके सतत प्रबंधन के साथ-साथ भूगर्भ जल का कम से कम दोहन करना होगा. प्रो. सिंह ने बताया कि भारत  मे प्रति व्यक्ति जल की उपलब्धता 1513 क्यूबिक मीटर संकट को दर्शाता है. जलवायु परिवर्तन के कारण आने वाला समय बहुत ही भयावह होगा ,  आपदाओं का सामना करना पड़ेगा, नदियों का जलस्तर भी  घटेगा. इससे कृषि और पेयजल प्रभावित होगा इसलिए हमें निरंतर जल संचयन एवं वृक्षारोप...

चारा प्रबंधन हेतु किसान के अभिनव प्रयास की जिलाधिकारी ने की सराहना

Image
जौनपुर । जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा शासकीय कार्यों हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान आकस्मिक रूप से तहसील केराकत के ग्राम अहन के निवासी प्रगतिशील कृषक सुरेंद्र यादव के खेत को देखा गया जहां पर नेपियर घास की खेती की गई थी।  कृषक सुरेंद्र यादव ने चारा प्रबंधन के क्षेत्र में एक अभिनव प्रयास किया है। सुरेंद्र यादव द्वारा बताया गया कि नेपियर घास की खेती कर, हरे चारे के प्रबंधन के रूप में, उपयोग से पशुपालन तथा कृषि के क्षेत्र में उनकी आय में लगभग चार गुणा की वृद्धि हुई है। जिलाधिकारी ने किसान की इस पहल की सराहना किया तथा घर की मुखिया उनकी वयोवृद्ध माताजी का तथा किसान सुरेंद्र का अंगवस्त्रम देकर सम्मान भी किया।   इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विगत कई वर्षों से माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से, गोवंशो को निरंतर हरा चारा मिल सके, इसके प्रबंधन हेतु शासन द्वारा निर्देशित किया जाता रहा है। इस कार्य को कई कृषक अपना भी रहे हैं। इसी क्रम में कृषक सुरेंद्र यादव का अभिनव प्रयास इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। उन्होंने जनपद के सभी किसानों से अपील किया है कि सभी किसान अपने...

अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग: व्यापार के नए अवसरों की दिशा:अरुण कुमार सिंह

Image
जौनपुर।मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज, जौनपुर के बीसीए एवं बीबीए विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग एवं डिजिटल युग में व्यावसायिक अवसर” विषय पर एकदिवसीय शैक्षिक सेमिनार का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों में वैश्विक आर्थिक परिवेश, तकनीकी प्रगति और डिजिटल युग के व्यावसायिक अवसरों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने की। अपने स्वागत भाषण में उन्होंने विषय की समसामयिकता को रेखांकित करते हुए कहा कि बदलते वैश्विक परिवेश में बैंकिंग एवं व्यवसायिक प्रणाली का डिजिटलरण विद्यार्थियों के लिए नए अवसर एवं चुनौतियाँ प्रस्तुत कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक आयोजनों से विद्यार्थियों का बौद्धिक और व्यावसायिक दृष्टिकोण विकसित होता है। अरुण कुमार सिंह न केवल जौनपुर की पावन धरती के गौरवशाली पुत्र हैं, अपितु वे प्रतिष्ठित शिक्षाविद् एवं पूर्व प्राचार्य स्व.डॉ लाल साहब सिंह की विद्वत्ता और संस्कारों के उत्कृष्ट उत्तराधिकारी भी हैं। विदेश में रहकर भी उन्होंने अपनी कर्मठता, बुद्धिमत्त...

कक्षा एक से लेकर 8 तक के स्कूलों का समय बदला

Image
जौनपुर । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने अवगत कराया है कि शिक्षा निदेशक (बेसिक), उ०प्र०, लखनऊ  द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में हीटवेव (लू-प्रकोप) से होने वाली क्षतियों के दृष्टिगत समस्त शैक्षिक संस्थानों में छाया एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था तथा गर्मी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की समयावधि में परिवर्तन एवं विद्यार्थियों द्वारा आउटडोर शारीरिक क्रिया-कलापों को न किये जाने का निर्देश दिया गया है। उक्त के अनुपालन में जिलाधिकारी जौनपुर की अनुमति के क्रम में जनपद के बेसिक शिक्षा के अधीन संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/सी०बी०एस०ई०/आई०सी०ए०ई०/उ०प्र० बोर्ड / मान्यता प्राप्त / मदरसा / सहायता प्राप्त एवं इण्टरमीडिएट (कक्षा 01 से कक्षा 08) तक के समस्त विद्यालयों में दिनांक 19 अप्रैल 2025 से अग्रिम आदेश तक विद्यालय समयावधि प्रातः 07:30 से अपरान्ह 12:30 बजे तक किया जाता है। उन्होंने उक्त आदेश का अनुपालन कडाई से किया जाने हेतु निर्देशित किया है।

मृतक घुरहू विन्द के परिवार के साथ खड़ा है प्रशासन: जिलाधिकारी

Image
जौनपुर । जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में जनपद जौनपुर के तहसील मछलीशहर के बसिरहा गांव के मछुआरा समुदाय के घुरहू बिंद जिनकी हाल ही में कराची, पाकिस्तान जेल में मृत्यु हो गई थी, के पार्थिव शरीर के पैतृक गांव में पहुंचने के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशीलता बरतते हुए सम्मान के साथ उनका दाह संस्कार कराने के साथ ही केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं सहित जीरो पॉवर्टी योजना अंतर्गत लाभान्वित करते हुए पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार के प्रयासों से मृतक घुरहू बिंद का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव आने की संभावना है, जहां पर परिवारजन को पार्थिव शरीर सुपुर्द करने के साथ ही सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराने में जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। दुख की इस घड़ी में जिला प्रशासन परिवार के साथ है।  पीड़ित परिवार के आर्थिक स्थिति के दृष्टिगत विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु आगे की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी जिसके लिए एक त्रिस्तरीय समित...

पीयू की हॉकी खिलाड़ी पूजा का भारतीय टीम में चयन पर ख़ुशी

Image
जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सूर्यबली यादव पी.जी. कालेज,  देवकली,  सरायख्वाजा, जौनपुर की बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा पूजा यादव का चयन भारतीय महिला हाकी टीम में होने की सूचना प्राप्त होने पर विश्वविद्यालय में ख़ुशी की लहर है। विश्वविद्यालय  की महिला हॉकी टीम की सदस्य पूजा यादव ने सत्र 2023-2024 में पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता किट्ट विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर में उपविजेता, खेलो इण्डिया युनिवर्सिटी गेम्स 2024 में प्रतिभाग तथा सत्र 2024-2025 में सम्बलपुर विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर में तृतीय स्थान प्राप्त किया था । पूजा यादव की इस सफलता से कुलपति प्रो. वन्दना सिंह,  कुलसचिव महेन्द्र कुमार, परीक्षा नियन्त्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह,  सचिव  खेलकूद परिषद प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने बधाई दिया है। विश्वविद्यालय की हॉकी महिला टीम लगातार अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही है तथा विगत वर्ष से खेलो इंडिया विश्वविद्यालयीय खेल के लिए अर्हता प्राप्त कर रही है। इस अवसर पर प्रभारी खेलकूद ...

खुबसूरत सास ने अपने होनेवाले दमाद से इश्क कर सादी से पहले हुई थी फरार , मिल गई हैं सास. दामाद संग फेरे लेने को तैयार हैं..

Image
अलीगढ़ में 10 दिन पूर्व दामाद के साथ गायब सास नेपाल चली गई थी। दामाद से प्यार में अनोखी प्रेम कहानी में आया नया ट्विस्ट।  दामाद राहुल अपनी सास सपना को लेकर अलीगढ़ के दादों थाने पहुंचा, पुलिस कि पूछताछ में सास सपना का कहना है कि पति शराब पी कर मारपीट करता था। वह अब राहुल के साथ ही रहेगी। आज 16 अप्रैल के ही दिन बेटी की शादी होनी तय थी। लेकिन जिस लड़के के साथ सादी थी अब सास उसी की दुल्हनिया बनाने की जिद पर अड़ी है। https://www.facebook.com/share/p/1LcGyMi9Gr/

बॉयफ्रेंड की गरीबी नही देख सकी गर्लफ्रेंड, सास के 30 लाख के गहने चुराया और प्रेमी को सौंपा, खुलासा ने चौकाया मर्डर की सुपारी भी लेती थी गलफ्रेंड।

Image
यह मामला एक अनोखे प्रेम प्रसंग की कहानी को उजागर करता है, जिसमें एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी की गरीबी पर तरस खाकर अपनी सास के जेवरात चुराकर उसे सुपुर्द कर दिए। मामला राजस्थान के बारां जिले की अंता पुलिस ने शुक्रवार को एक सनसनीखेज चोरी की वारदात का खुलासा किया है, जिसमें एक कलयुगी बहु ने अपने प्रेमी की गरीबी पर तरस खाकर अपनी सास के 30 लाख के आभूषण चुराकर उसे सुपुर्द कर दिए. अंता पुलिस ने 6 महीने के अथक प्रयासों के बाद इस वारदात का खुलासा किया है. एडिशनल एसपी राजेश चौधरी ने बताया कि पलायथा निवासी नवीन लक्षकार ने 6 माह पूर्व अंता थाने में 30 लाख के आभूषणों और नगदी की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रेमी की मदद के लिए चोरी की पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि नवीन की पत्नी वैशाली ने अपने प्रेमी शाहरुख की आर्थिक हालत खराब होने पर उसे काम धंधा शुरू करने के लिए अपनी सास के जेवर चोरी करके देने की योजना बनाई थी. वारदात के दिन शाहरुख वैशाली के घर पहुंचा, जहां पर उसने अपनी सास के करीब 30 लाख की कीमत के सभी सोना-चांदी के आभूषण उसे दे दिए. 7 माह की गर्भवती है बहू वैशाली घटना के दिन वैशाली...

सीलम साईं तेजा ने नए नगर आयुक्त के रूप में संभाल कार्यभार

Image
प्रयागराज / गुरुवार को नए नगर आयुक्त सिलम साईं तेजा ने पदभार ग्रहण कर लिया साईं 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। कार्यभार संभालते ही उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की और निगम की कार्यप्रणाली की प्रारंभिक जानकारी ली।  लगभग दोपहर के 3 बजे तेजा नगर निगम कार्यालय पहुंचे जहां उनके स्वागत की तैयारी पहले से की गई थी। उन्होंने कार्यालय में बैठकर अपर विभाग नगर आयुक्तों और विभाग प्रमुखों से परिचय प्राप्त किया। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि वह अगले साल सप्ताह एक विस्तृत बैठक आयोजित करेंगे, जिसमें विभागों की कार्यशैली को गहराई से समझा जाएगा और उनके उसके अनुरूप कदम उठाए जाएंगे। पदभार ग्रहण करने के बाद नगर आयुक्त तेजा ने महापौर से मुलाकात की महापौर के कीडगंज स्थित कैंप कार्यालय में हुई इस भेंट के दौरान दोनों अधिकारियों के बीच शहर के विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। महापौर ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर नगर आयुक्त ने प्रयागराज की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक पहचान को गौरव का विषय बताते हुए कहा कि वह पूरी निष्ठा के साथ शहर के विकास में काम करेंगे। महापौर ने शहर में चल रही...