Posts

Showing posts from April 17, 2025

नाथूपुर- जमैथा फाटक न खोलने पर गेटमैन को मारा पीटा, केस दर्ज |

Image
जफराबाद। क्षेत्र के नाथूपुर गांव के पास स्थित नाथूपुर-जमैथा रेलवे फाटक पर गेटमैन को फाटक न खोलने से आवेशित इर्टिका कार सवार युवक  मार पीट कर घायल कर दिया।गेटमैन द्वारा शोर मचाने पर कार सवार वहां से निकल लिये।  लाईन बाजार थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव निवासी जयप्रकाश यादव जो कि जफराबाद जंक्शन पर बतौर प्वांइट मैन के पद पर कार्यरत है। बीते मंगलवार की रात वह गेट संख्या 41 सी जमैथा पर ड्यूटी पर था।रात रात करीब 12 बजे के बाद जमैथा गांव की तरफ एक इर्टिका कार आकर गेट पर रूकी। जिसमें कि ड्राइवर सहित 4 लोग सवार थे। उसमें से एक व्यक्ति नीचे उतर गेट खोलने के लिये बोलने लगा। गेटमैन जयप्रकाश द्वारा बताया गया कि फाटक जफराबाद जंक्शन द्वारा  सेन्ट्रल लाकिंग व्यवस्था के तहत बन्द है। बोला गया कि ट्रेन के गुजरने के बाद वह गेट को खोल पायेगा।  जब गाडी पास हो गयी तो उसके द्वारा गेट को खोल दिया गया। इतनें में गाड़ी में एक व्यक्ति पुनः उतर कर केबिन के पास गया और उसको गालिया देने लगा। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए सरकारी कार्य  बाधित भी किया। गैटमैन द्वारा हल्ला मचाने...

साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे : अमित |

Image
जौनपुर। विश्व रत्न बोधिसत्व संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की 134वीं के संयुक्त जयन्ती के अवसर पर विचार संगोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड करंजाकला के ग्राम रामपुर दवन सिंह में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित यादव राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी (मजदूर सभा) ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान बनाकर शोषणात्मक, नकारात्मक, प्रभुत्ववादी, सामंतवादी और मनुवादी सोच पर पाबंदी लगाई थी इसीलिए भाजपाई बाबा साहेब के खिलाफ रहे हैं और समय-समय पर उनके अपमान के लिए तिरस्कारपूर्ण बयान देते रहे हैं। पीडीए के लोग साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे। भाजपा के असंवैधानिक कार्यों, अन्याय, अत्याचारों के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। विशिष्ट अतिथि साहब लाल गौतम प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी (मजदूर सभा) रहे। संचालन सूरज यादव सांवरिया और विजय प्रकाश ने किया। ग्राम प्रधान मुलायम यादव ने सभी अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरज गौतम, विशाल गौतम ने किया। इस अवसर पर कपिलदेव यादव, सुशील यादव जिंड़ा, शनि, शुभम गौतम, विनोद सिंह प्रबं...

जौनपुर का लाल बना पुलिस अधीक्षक बागपत,जिले में खुशियों का माहौल।

Image
जौनपुर। जिले में मुफ्तीगंज ब्लाक के पेसारा गांव के मूल निवासी सूरज को बतौर पुलिस अधीक्षक बागपत में पहली पोस्टिंग मिलने पर परिजनों सहित जनपदवासियों में हर्ष का माहौल है । बचपन से पढ़ने लिखने में मेधावी सूरज राय इंजीनियर बनने का सपना संजोए हुए थे, इसके लिए उन्होंने ने एम.एम.एन. आई. टी इलाहाबाद में बीटेक करने के लिए प्रवेश लिया। लेकिन ईश्वर को शायद कुछ और ही मंजूर था। पहले सेमेस्टर के दौरान ही पुलिस विभाग में कार्यरत इनके पिता महेंद्र राय की एक जमीनी विवाद में केराकत ब्लॉक के अजोरपुर गांव में 31जुलाई  2009 हत्या कर दी जाती है। ऐसी परिस्थितियों मे जहां लोग बदले की भावना से ग्रसित होकर अपराध का दामन थाम लेते हैं, वही सूरज राय ने विपरित परिस्थितियों में विचलित होने के बजाय इन परिस्थितियों को अपनी ताकत बनाया और बीटेक करने के बाद 2018 में  यूपीएससी जैसी प्रतिष्ठापरक परीक्षा में 117 वीं रैंक हासिल कर यूपी कैडर के आईपीएस  बनने का गौरव हासिल करने में सफलता प्राप्त की । सूरज राय का व्यक्तित्व प्रतियोगी परीक्षा हो या सामाजिक जीवन की परीक्षा दोनों ही युवाओं की सफलता के लिए ...

जौनपुर नहीं आएंगी IAS मृणाली, अब आएंगे नए सीडीओ ध्रुव खाडिया, एक क्लिक में जानिए सबकुछ |

Image
जौनपुर।  कुछ दिन पहले शासन ने आईएएस अधिकारियों का तबादला किया था। इसमें जौनपुर में आईएएस मृणाली अविनाश जोशी को मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया था। हालांकि शासन ने उनकी नियुक्ति निरस्त करते हुए अब संयुक्त मजिस्ट्रेट अयोध्या आईएएस ध्रुव खाडिया को मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर बनाया है। इसके अलावा शासन ने गुरुवार को अनिता यादव को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण, कानपुर बनाया है। गौरतलब हो कि ध्रुव खड़िया मिर्जापुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहते हुए एसडीएम का कार्यभार संभाल चुके हैं। वह राजस्थान प्रदेश के अलवर जिले के मूल निवासी हैं। अलवर के एक छोटे से गांव से अपनी मेहनत के दम पर आईएएस में 72वीं रैंक हासिल किया। 2 दिसंबर 2023 को शासन ने आईएएस ध्रुव खाडिया को अयोध्या का संयुक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाया था। आईएएस ध्रुव खाडिया 2021 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। वह मथुरा में भी संयुक्त मजिस्ट्रेट का कार्यभार संभाल चुके हैं।

लखनऊ में काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को पलटने की हुई थी साजिश,चार संदिग्धों की हुई पहचान,सर्विलांस समेत तीन टीमे तलाश में जुटी।

Image
लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के कैथुलिया और सभाखेड़ा गांव के बीच लखनऊ-मुरादाबाद रेल खंड मार्ग काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन पलटने की साजिश रचने के मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को चिन्हित किया है।पुलिस उनकी तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है।इस मामले में एसीपी मलिहाबाद रिषभ यादव ने बताया कि तीन टीमे संभावित स्थानों में दबिश दे रही है। साथ ही आसपास के कैमरे खंगाले जा रहे हैं। एसीपी ने बताया कि रेलवे ट्रैक के किलोमीटर खंभा नंबर 1109 व 9/11 के पास अपलाइन की दोनों पटरियों के बीच ढाई फीट लंभा और छह इंच मोटा लकड़ी का सूखा तना व आम के पेड़ की डालियां रखी गई थीं।वाराणसी से दिल्ली जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस रात 2.15 बजे यहां से निकली तो इंजन से कुछ टकराया। एसीपी ने बताया कि लोको पायलट ने ट्रेन रोककर स्टेशन मास्टर को सूचना दी।इसके बाद रेलवे पुलिस और रहीमाबाद पुलिस को सूचना दी गई। इस मामले में दोनों टीमों ने अलग-अलग स्तर पर जांच शुरु कर दी है। रहीमाबाद पुलिस की तरफ से तीन टीमों को लगाया गया है। एसीपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चार संदिग...

जौनपुर सदर के सपा नेता एंव प्रत्याशी रहे पप्पू मौर्य समेत चार के खिलाफ जमीन में धोखाधड़ी कर बैनामा कराने के मामले में दर्ज हुआ मुकदमा।

Image
जौनपुर ---के सदर सीट से पप्पू मौर्य विधानसभा का लड़ चुके हैं चुनाव, धोखाधड़ी करके जमीन लिखाने का लगा है बड़ा आरोप। जौनपुर। जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर सपा नेता समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ीं करके जमीन लिखवाने के मामले में बीती रात मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा आरोपी में एक विधानसभा चुनाव लड़ चुके काफी रसूखदार हैं। इस बार पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। नगर कोतवाली क्षेत्र के भंवराजीपुर निवासी राजेंद्र कुमार मौर्य ने 156 तीन के तहत न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया किं कुछ लोगों ने धोखे से हमारी जमीन का बैनामा करा लिया।              30 जनवरी 2024 को जब नकल निकाल कर देखा गया तो पता लगा कि उसकी जमीन रजिस्ट्री करा ली गई है। न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना कराई जाए। आरोपित लोग एक पार्टी से जुड़ा होने के नाते काफी रसूखदार माने जाते हैं। इसलिए पुलिस मुकदमा दर्ज करने में हीला हवाली कर रही थी। लेकिन जब न्यायालय के आदेश का प्रकरण आया तो सत्यम शिव मौर्य ...

लखनऊ:UP मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान*. आगामी 3 दिनों तक बारिश, आंधी का अलर्टयूपी के अधिकांश जिलों में बारिश

Image
आंधी का अलर्ट, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर में आंधी बारिश की संभावना मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर में आंधी बारिश की संभावना,  संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर में आंधी बारिश की संभावना महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा में बारिश की संभावना,  बलरामपुर, श्रावस्ती,  बहराइच में आंधी बारिश की संभावना, लखीमपुर खीरी, सीतापुर में आंधी बारिश की संभावना.

500 साल, 76 युद्ध और 1200 करोड़ की लागत… इंतजार हुआ खत्म, अयोध्या में बनकर तैयार हुआ भव्य राम मंदिर

Image
धार्मिक नगरी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 1200 करोड़ रुपये की लागत से 56 महीनों में पूरा हुआ है. नागर शैली में निर्मित यह भव्य मंदिर 4.5 लाख क्यूबिक लाल पत्थरों से बना है.  यह सदियों पुराने संघर्ष और आस्था का प्रतीक है.  मंदिर की स्थापत्य कला अद्भुत है, जिसमें वैदिक परंपराओं का समावेश है.  इसका निर्माण भारत के सांस्कृतिक और धार्मिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय है. नागर शैली में निर्मित यह मंदिर 380 फीट लंबा, 250 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा है.  तीन मंजिला इस मंदिर में कुल 392 स्तंभ हैं, जो प्राचीन भारतीय शिल्पकला की गौरवगाथा कहते हैं.  मंदिर की नींव 50 फीट गहरी पत्थरों की चट्टान पर बनी है. मंदिर एक हजार साल तक प्राक्रतिक आपदा से सुरक्षित रहेगा.