नाथूपुर- जमैथा फाटक न खोलने पर गेटमैन को मारा पीटा, केस दर्ज |
जफराबाद। क्षेत्र के नाथूपुर गांव के पास स्थित नाथूपुर-जमैथा रेलवे फाटक पर गेटमैन को फाटक न खोलने से आवेशित इर्टिका कार सवार युवक मार पीट कर घायल कर दिया।गेटमैन द्वारा शोर मचाने पर कार सवार वहां से निकल लिये। लाईन बाजार थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव निवासी जयप्रकाश यादव जो कि जफराबाद जंक्शन पर बतौर प्वांइट मैन के पद पर कार्यरत है। बीते मंगलवार की रात वह गेट संख्या 41 सी जमैथा पर ड्यूटी पर था।रात रात करीब 12 बजे के बाद जमैथा गांव की तरफ एक इर्टिका कार आकर गेट पर रूकी। जिसमें कि ड्राइवर सहित 4 लोग सवार थे। उसमें से एक व्यक्ति नीचे उतर गेट खोलने के लिये बोलने लगा। गेटमैन जयप्रकाश द्वारा बताया गया कि फाटक जफराबाद जंक्शन द्वारा सेन्ट्रल लाकिंग व्यवस्था के तहत बन्द है। बोला गया कि ट्रेन के गुजरने के बाद वह गेट को खोल पायेगा। जब गाडी पास हो गयी तो उसके द्वारा गेट को खोल दिया गया। इतनें में गाड़ी में एक व्यक्ति पुनः उतर कर केबिन के पास गया और उसको गालिया देने लगा। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए सरकारी कार्य बाधित भी किया। गैटमैन द्वारा हल्ला मचाने...