Posts

Showing posts from April 16, 2025

सेना के जवान का अन्तिम दर्शन को उमड़े ग्रामीण,

Image
                जौनपुर।अरुणाचल प्रदेश में तैनात सेना के जवान सौरभ यादव का निधन हृदयाघात से हो गया। उनका पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक गांव सिकरारा पहुंचा। सौरभ यादव सिकरारा (इटहवां) गांव के लालबहादुर यादव के छोटे पुत्र थे। रविवार को परिजनों को फोन पर उनकी मृत्यु की सूचना मिली। इस दुखद समाचार से पूरे गांव में शोक छा गया।          सेना के अधिकारियों ने फौजी के पिता को सूचित किया कि वे पार्थिव शरीर को विमान से लाएंगे। मंगलवार को पार्थिव शरीर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद   सुबह उन्हें गांव लाया गया। जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। सैन्य सम्मान के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई।            सिकरारा चौराहे पर ग्रामीणों ने एम्बुलेंस के बजाय सेना के वाहन में शव न लाए जाने पर विरोध जताया। सीओ सदर परमानंद कुशवाहा और परिजनों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। स...

प्राथमिक विद्यालय हरिरामपुर में बच्चों का राशन हुआ चोरी : पूर्व में भी हुई थी चोरी

Image
थरवई / बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने प्राथमिक विद्यालय में रखा एम डी एम का राशन जो बच्चों को प्रतिदिन मध्याह्न भोजन दिया जाता है हुआ चोरी।  विकासखंड सोरांव अंतर्गत थाना क्षेत्र थरवई के प्राथमिक विद्यालय हरिराम पुर में बीती रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय में रखे बच्चों के लिए राशन में तीन कुंतल चावल को पार कर दिए। बुधवार की सुबह जब विद्यालय स्टॉफ में प्रधानाध्यापिका केशरा वर्मा, अध्यापिका नीलम विद्यालय पहुंची। जब राशन वाले रूम की तरफ गईं तो देखा की किचन का ताला टूटा हुआ है और ड्रम में रखे राशन में चावल को चोरों ने पार कर दिया। तभी इसकी सूचना डायल 112 को दिया गया साथ ही इसकी लिखित सूचना स्थानीय थाना थरवई पर दी गई। प्रधानाध्यापिका केशरा वर्मा ने बताया की पूर्व में भी 13 नवंबर को 2023 को अज्ञात चोरों द्वारा 2 कुंतल चावल, तेल, दलहन व विद्यालय के कुछ जरुरी कागजात भी गायब हुआ था। वहीं 9 अगस्त 2024 को पुनः अज्ञात चोरों ने विद्यालय में की चोरी जिसमें गेहूं, चावल, दलहन, मसाले व जरुरी कागजात विद्यालय से चोरी हुए थे जिसकी सूचना लिखित रूप से स्थानीय थाना थरवई पर दी गई थी। ज...

प्राथमिक विद्यालय हरिरामपुर में बच्चों का राशन हुआ चोरी : पूर्व में भी हुई थी चोरी

Image
थरवई / बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने प्राथमिक विद्यालय में रखा एम डी एम का राशन जो बच्चों को प्रतिदिन मध्याह्न भोजन दिया जाता है हुआ चोरी।  विकासखंड सोरांव अंतर्गत थाना क्षेत्र थरवई के प्राथमिक विद्यालय हरिराम पुर में बीती रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय में रखे बच्चों के लिए राशन में तीन कुंतल चावल को पार कर दिए। बुधवार की सुबह जब विद्यालय स्टॉफ में प्रधानाध्यापिका केशरा वर्मा, अध्यापिका नीलम विद्यालय पहुंची। जब राशन वाले रूम की तरफ गईं तो देखा की किचन का ताला टूटा हुआ है और ड्रम में रखे राशन में चावल को चोरों ने पार कर दिया। तभी इसकी सूचना डायल 112 को दिया गया साथ ही इसकी लिखित सूचना स्थानीय थाना थरवई पर दी गई। प्रधानाध्यापिका केशरा वर्मा ने बताया की पूर्व में भी 13 नवंबर को 2023 को अज्ञात चोरों द्वारा 2 कुंतल चावल, तेल, दलहन व विद्यालय के कुछ जरुरी कागजात भी गायब हुआ था। वहीं 9 अगस्त 2024 को पुनः अज्ञात चोरों ने विद्यालय में की चोरी जिसमें गेहूं, चावल, दलहन, मसाले व जरुरी कागजात विद्यालय से चोरी हुए थे जिसकी सूचना लिखित रूप से स्थानीय थाना थरवई पर दी गई थी। ज...

दिल्ली-प्रयागराज में चमके जौनपुर के एथलीट |

Image
जौनपुर।  दिल्ली स्थित कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में आयोजित चौथे खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स में जौनपुर के मास्टर एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश के लिए पदक झटककर जिले का मान बढ़ाया। देशभर के 25 राज्यों से आए 800 से अधिक अनुभवी खिलाड़ियों के बीच मुकाबला कड़ा था, लेकिन जनपद के एथलीटों ने मैदान पर दमखम दिखाते हुए खुद को साबित किया। मास्टर एथलीट अजित यादव ने जीते दो रजत बरसठी ब्लॉक के बनकट गांव निवासी मास्टर एथलीट अजित यादव ने एथलेटिक्स की लांग जंप और ट्रिपल जंप स्पर्धाओं में दो रजत पदक जीतकर सबका ध्यान खींचा। वहीं मछलीशहर ब्लॉक के वेटरन एथलीट लाल बहादुर बिंद ने लंबी कूद में कांस्य, जबकि हाई जंप में रजत पदक हासिल कर प्रदेश के पदक खाते में इजाफा किया। शेष बहादुर मौर्य ने गोला फेंक में जीता स्वर्ण पदक जिले के एथलीटों की चमक सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रही। प्रयागराज में नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भी जौनपुर के खिलाड़ियों ने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। बरसठी ब्लॉक के शेष बहादुर मौर्य ने गोला फेंक में स्वर्ण पदक, जबकि मछलीशहर के सराय ...