Posts

Showing posts from April 15, 2025

जौनपुर की नई मुख्य विकास अधिकारी बनीं IAS मृणाली जोशी, साईं सीलम तेजा प्रयागराज स्थानांतरित

Image
जौनपुर: जिले को नई मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) मिल गई हैं। 2021 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी मृणाली जोशी को जौनपुर का नया सीडीओ नियुक्त किया गया है। वे अब तक गोरखपुर में संयुक्त मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर के पद पर कार्यरत थीं। मृणाली जोशी पुणे, महाराष्ट्र की निवासी हैं। उन्होंने अर्थशास्त्र में स्नातक और लोक प्रशासन (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) में स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त की है। उनकी प्रशासनिक सेवा की शुरुआत अलीगढ़ में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद से हुई थी। इसके बाद शासन ने उन्हें गोरखपुर भेजा, जहां उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। गोरखपुर में कार्यकाल के दौरान मृणाली जोशी ने मुख्यमंत्री की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को ज़मीन पर सफलतापूर्वक लागू किया। उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर योजनाओं को पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ आगे बढ़ाया। उनकी कार्यशैली की प्रशंसा शासन स्तर पर भी की गई। नवीन तैनाती पर मृणाली जोशी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि कार्यालय में आने वाले प्रत्येक पीड़ित को न्याय मिले और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक बिना किसी भेदभाव के...

भाजपा जिला अध्यक्ष गंगापार ने अपने कार्यालय पर की जनसुनवाई

Image
 प्रयागराज। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार की जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने भाजपा कार्यालय गंगापार में जनसुनवाई की पार्टी कार्यालय पर आए भाजपा कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों की समस्याओं को जिला अध्यक्ष ने ध्यान पूर्वक सुना व अधिकारियों से बात कर कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गौरतलब है की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान प्रतिदिन अपने कार्यालय पर बैठकर भाजपा कार्यकर्ताओं तथा अन्य लोगों की समस्याओं को सुनती हैं तथा उनमें से कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास करती है उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम करती है  गंगापार क्षेत्र में किसी को कोई भी समस्या हो तो वह और सीधे भाजपा कार्यालय गंगापार में जाकर मुझसे मिल सकता है। इससे पहले जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान  उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के साथ सर्किट हाउस में भी कार्यकर्ता समीक्षा बैठक में शामिल हुई व उप मुख्यमंत्री के साथ पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पहुंची तथा उप मुख्यमंत्री को सी ऑफ किया। इस अवसर पर मु...

धर्मापुर में अवैध गैस रिफिलिंग का वीडियो वायरल, पहले से दर्ज है मुकदमा

Image
जौनपुर : ज़फराबाद थाना क्षेत्र के धर्मापुर गांव में स्थित भूलेमऊ ब्लॉक मोड़ पर एक दुकानदार द्वारा अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो विनोद कुमार उर्फ पप्पू का है, जो खुलेआम एलपीजी सिलेंडरों की रिफिलिंग करते नज़र आ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पहला मामला नहीं है। विनोद कुमार के खिलाफ पूर्व में भी इसी तरह की गतिविधियों को लेकर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। बावजूद इसके, वह बेधड़क और बेख़ौफ़ होकर अवैध गैस रिफिलिंग का कार्य जारी रखे हुए है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। अवैध गैस रिफिलिंग न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे बड़ी दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है। सिलेंडरों के विस्फोट की घटनाएं पहले भी कई बार सामने आ चुकी हैं, जिनमें जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में प्रशासन और गैस एजेंसियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं कि पहले से दर्ज मुकदमे के बावजूद संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कोई सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की गई। ग्रामीणों ने इस मामले को संज्ञान में लेकर प्रशा...