Posts

Showing posts from April 14, 2025

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती भव्य रूप से मनाई

Image
थरवई (प्रयागराज) भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक भगवान प्रसाद उपाध्याय एवं संगठन के संरक्षक बी डी शुक्ला, गामा द्विवेदी हनुमान शुक्ला, कृष्ण कुमार गिरी, राजन तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती महासंघ के जिला कार्यालय पर पूरी भव्यता के साथ मनाई गई संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के गंगा पार जिलाध्यक्ष श्याम कृष्णा 'पिंटू' शुक्ला ने की। उन्होंने डॉ. अंबेडकर के सामाजिक योगदान और संविधान निर्माण में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें सामाजिक समरसता और न्याय के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री उमेश तिवारी, रामू भैया पाण्डेय, तहसील अध्यक्ष सोरांव जयकृष्णा पाण्डेय, बीरु तहसील अध्यक्ष फूलपुर, जितेंद्र कुमार शुक्ला (फूलपुर तहसील महामंत्री), जिला महामंत्री शिवम नंदन त...

प्राथमिक विद्यालय बगहियां में बड़े ही भव्य तरीके से बाबा साहब की मनाई गई जयंती

Image
थरवई / भारत रत्न सम्मानित संविधान निर्माता व समाज सुधारक रूप में जाने जाने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती प्राथमिक विद्यालय बिगहिया में बड़े ही भव्यता के साथ मनाया गया। प्रधानाध्यापिका अल्पना सिंह निर्देशन  कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें कार्यक्रम की आयोजिका सहायक अध्यापिका रीता शर्मा द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम की रूपरेखा व सफल बनाने में मुख्य भूमिका रही। इस दौरान बच्चों ने बाबा साहब की जयंती पर हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में अपनी अपनी प्रस्तुतियां दीं। बच्चों में कक्षा पांचवी की छात्रा महक, कक्षा तीसरी की छात्रा श्रेयांशी व कक्षा चौथी क्लास की छात्रा दीपिका ने बड़े ही भव्य तरीके से अपने विचार प्रस्तुत करते हुए भावपूर्ण नृत्य करते हुए सबके मन को मोह लिया। प्रिंसिपल अल्पना सिंह, शिक्षिका रीता सिंह ने भीम राव  की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस दौरान मौजूद रहीं माधुरी सिंह, कल्पना देवी व अंकित पाण्डेय आदि मौजूद रहते हुए अपनी अहम् भूमिका निभाई।              कृष्ण मोहन मौर्य ( सच खबरें ) 8756586299

डॉ. भीमराव की जयंती पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Image
थरव / महान समाज सुधारक भारतीय संविधान के शिल्पकार एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज थरवई स्थित भिदिउरा में एक विचारगोष्ठी एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों अभिभावकों एवं जनसामान्य को बाबा साहब के जीवन संघर्ष व आदर्शों से अवगत कराना था। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य व समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने मिलकर बाबा साहब को नमन किया और उनके जीवन के मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। उपस्थित शिक्षकों एवं अतिथियों ने अंबेडकर जी के सामाजिक न्याय समानता व शिक्षा और संविधान निर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदानों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। वक्ताओं ने बताया कि किस प्रकार बाबा साहब ने दलितों, पिछड़ों, महिलाओं और वंचित वर्गों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी और एक समतामूलक समाज की स्थापना का सपना देखा। उनके द्वारा रचित भारतीय संविधान को विश्व के श्रेष्ठतम संविधानों में एक माना जाता है। विद्यालय के छात्र-छात्र...

डॉ भीमराव की 134 जयंती पर निकाला गया भव्य शोभायात्रा

Image
थरवई / आज ग्राम पूरन तारा थरवई से बाबा भीमराव अंबेडकर जी की 134वी में जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाला गया जिसे आबकारी निरीक्षक शंकर लाल गौतम द्वारा नीला झंडा दिखाकर रवाना किया गया शोभायात्रा पूरन तारा से पडिला 40 नंबर गोमती होते हुए थरवई बाजार में समाप्त हुई यात्रा में क्षेत्र के काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे वींदेश्वरी प्रसाद ने यात्रा का संयोजन और नेतृत्व किया धर्मेंद्र कुमार एडवोकेट, जनार्दन सिंह एडवोकेट, हिमांशु बौद्ध, रोहित, सागर, दिव्यांशु, मयंक, अंशु यादव, मुकेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे         कृष्ण मोहन मौर्य ( सच खबरें )

सपा सांसद के मुरीद हुए बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र, बाबा दुबे ने की खिंचाई |

Image
जौनपुर।  जौनपुर के सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा को लेकर भाजपा के लोग चाहे जितना आरोप लगाए, जनता की भले ही शिकायत हो कि वे अपने संसदीय क्षेत्र में दिखाई नहीं देते, बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र को उनमें बहुत सारी अच्छाइयां नजर आती हैं। न्यूज़ चैनल को दिए गए वक्तव्य में उन्होंने साफ कहा है कि उन्हें बाबू सिंह कुशवाहा के अंदर अच्छी और सकारात्मक सोच साफ नजर आती है। जौनपुर के विकास के लिए आयोजित बैठक में उन्होंने पूरा समय दिया। यही नहीं उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की खामियों को वह समय-समय पर विधानसभा में उठाते रहे हैं, परंतु वे अकेले रह जाते हैं। उनके कहने का साफ मतलब है कि स्वास्थ्य विभाग में सुधार को लेकर पार्टी के लोग भी उनका साथ नहीं देते।  2027 के चुनाव में भाजपा की विजय को बता चुके हैं अनिश्चित! देखा जाए तो रमेश चंद्र मिश्र हमेशा से ही अपने विवादास्पद बड़बोलेपन के लिए जाने जाते रहे हैं। योगी सरकार की विफलता और बदलाव को लेकर तथा 2027 के चुनाव में भाजपा की विजय को अनिश्चित बताने वाले रमेश चंद्र मिश्र कब क्या कह दें, उनकी पार्टी के लोग भी नहीं जानते। पि...

महद इंटरनेशनल स्कूल वार्षिकोत्सव हुआ संपन्न , बच्चों ने मधुर मधुर दीं अपनी प्रस्तुतियाँ

Image
उतरांव / उतराव अन्तर्गत मोहिद्दीनपुर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शिक्षा की ज्योति को उच्च स्तर पर फैलाने वाले महद इंटरनेशनल स्कूल वार्षिकोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों को उपहार व प्रशस्ति प्रमाण पत्र सहपाठी मित्र मंडल प्रयागराज समूह द्वारा वितरित किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्या जैनब अंसारी, प्रबंधक असलम अंसारी व आजम अंसारी ने आये हुए सभी बच्चों व अभिभावकों का व सहपाठी मित्रों का आभार व्यक्त किया। स्कूल के फाउंडर महफूज अंसारी ने कार्यक्रम का शानदार संचालन किया। इस अवसर पर सहपाठी मित्र मंडल प्रयागराज के संस्थापक संदीप गुप्ता ने व पूरी टीम ने स्कूल प्रबंधन द्वारा आमंत्रित किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में सुएब, जैनब, सुषमा, इरशाद, अरून विश्वास, वसीम, भोला, अनुराग, बागी, संतोष, पवन, शेष, शिव प्रकाश, आदिब,महेंद्र गिरी, सचिन, निक्की, विशाल  योगेश, बृजेश चंद्रभान, अमरजीत, सद्दाम, सागर, दिव्य कीर्ति आदि साथी उपस्थित रहें।                ...

झंडा लगाने के विरोध में दलितों पर जानलेवा हमला, छत से पथराव

Image
खेतासराय, जौनपुर।  जिले के नगर पंचायत खेतासराय के डोभी मोहल्ले में अंबेडकर जयंती के मौके पर सुबह साढ़े 9 बजे दलित बस्ती के कुछ लड़के सड़क किनारे डॉ अंबेडकर की जयंती का झंडा लगा रहे थे।इस दौरान वहां खड़े बाराकला निवासी मकान मालिक सेराज अहमद के लड़के सैफू, सालिम और सिज्जु ने झंडा लगाने से मना किया। दलित पवन कुमार, मनीष, प्रियांशु उर्फ प्रिंस और सुभाष गौतम ने कहा हम तो रास्ते के खंभे पर झंडा लगा रहे हैं आप क्यों विरोध कर रहे हैं। बस इतना सुनते ही मनबढ़ किस्म के सिराज अहमद व उसके लड़कों ने घर में से लाठी, हाकी, डंडा, सरिया निकाल कर दलित लड़कों पर हमला बोलते हुए जोरदार पिटाई शुरू कर दी। इससे कई लोगों के सिर में जोरदार चोट लग गया। अचानक हुए इस बवाल से पूरे दलित बस्ती में हड़कम्प मच गया । भारी संख्या में दलित बस्ती के लोग मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ चोटिल बच्चों को बचाने लगे। कुछ लोग सिराज अहमद अंसारी के घर के पास पहुंच कर मारने पीटने का कारण पूछने लगे । इतने में सिराज के घर की महिलाएं और लड़कों ने दो मंजिला छत पर चढ़ कर फिर ऊपरी हिस्से से नीचे खड़े लोगों के ऊपर पथराव...

बाबासाहब का सामाजिक न्याय का सपना अभी अधूरा संविधान, आरक्षण की सुरक्षा आवश्यक :राकेश मौर्य*

Image
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देश पर समाजवादी पार्टी जौनपुर के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य के नेतृत्व में ज़िला मुख्यालय पर अंबेडकर पार्क निकट  दीवानी कचहरी में एकत्रित होकर संविधान निर्माता, भारत के पहले कानून मंत्री, महान चिंतक, प्रख्यात विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, सामाजिक न्याय के प्रतीक, भारत रत्न बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई, प्रभातफेरी निकाल कर बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर अमर रहें के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा। सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर, ज़िला महासचिव आरिफ हबीब, ज़िला उपाध्यक्ष गण श्यामबहादुर पाल हीरालाल विश्वकर्मा जितेंद्र यादव, इरशाद मंसूरी सहित सपा जनों ने बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर के प्रतिष्ठान पर गोष्ठी आयोजित कर उनके संघर्षों बलिदानों एवं विचारों पर चलने का पुनः संकल्प लिया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा क...

समाजवादी भारत बाबा साहब का सपना: डॉ. अमितसमाजवादी मजदूर सभा, जौनपुर द्वारा बाबा साहब की जयंती स्वाभिमान स्वमान समारोह

Image
जौनपुर ----समाजवादी मजदूर सभा, जौनपुर की तरफ से कलेक्ट्रेट के सामने अर्जुन भवन में बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर जी की जयंती पर स्वाभिमान स्वमान समारोह का आयोजन किया गया। बाबा साहब के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। संविधान के प्रति कृतज्ञता जताते हुए सबने बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।   इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव डा. अमित यादव ने कहा की बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से पीडीए समाज को स्वाभिमान और सम्मान के साथ जीने का हक दिया। संविधान ही पीडीए का संजीवनी हैं। आज भाजपा की बुरी नजर संविधान पर हैं। भाजपा और उनके संघी साथियों ने सदैव बाबा साहब का अपमान किया और उनके संविधान को कमजोर किया। श्री यादव ने कहा कि बाबा साहब की जयंती से एक दिन पूर्व  इलाहाबाद में गेहूं का बोझ ढोने से इंकार करने पर दलित मजदूर को जिंदा जलाने की घटना से स्पष्ट हैं कि आज भी सामंतवाद जिंदा हैं। समाजवादी विचारधारा ही सामंतवाद का समूल विनाश करेगी। आगे अमित यादव ने कहा जैसे बाबा साहब ने संविधान बनते समय उन लोगों क...

*उत्तरगाँव में डॉ. अंबेडकर की 134वीं जयंती का भव्य आयोजन, सामाजिक एकता का संदेश

Image
जौनपुर जिला---- धर्मापुर ब्लॉक स्थित उत्तरगाँव गाँव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गाँव के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  विवेक रंजन यादव (सपा प्रदेश सचिव) ने की, जिन्होंने डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्ष, संविधान निर्माण में उनके योगदान और सामाजिक न्याय के लिए किए गए उनके प्रयासों को याद किया। उन्होंने कहा, *"बाबासाहेब का विचार आज भी हमें समानता और मानवाधिकारों के लिए प्रेरित करता है।"*     शिव प्रकाश यादव ने अपने संबोधन में अंबेडकर के शिक्षा आंदोलन पर जोर देते हुए कहा कि *"शिक्षा ही वह हथियार है जो समाज में व्याप्त अंधविश्वास और भेदभाव को मिटा सकती है।"* वहीं,  राजेश यादव जितेंद्र कुमार ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अंबेडकर के सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें।   श्री गोलू मौर्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के दौरान अंबेडकरवादी विचारधारा को जन-जन तक प...

किताब के बदले सर्वमान्य किताब लिखी बाबा साहेब ने, संविधान के साथ समता, शिक्षा के भी शिल्पी थे -बाबा साहब भीमराव अंबेडकर

Image
सोए हुए समाज के लिए रातभर जागकर पढ़ते थे बाबा साहेब 14 अप्रैल को हम उस महान विभूति की जयंती मनाते हैं, जिन्होंने 251 पन्नों और 1.5 लाख शब्दों का भारत का संविधान लिखा। भारत की सामाजिक, राजनीतिक और विधिक नींव को न केवल मज़बूती दी, बल्कि उसे मानवाधिकार और समता की भावना से सिंचित भी किया। डॉ. भीमराव अंबेडकर जिन्हें स्नेह और श्रद्धा से 'बाबा साहेब'  कहा जाता है। सिर्फ भारत के संविधान निर्माता नहीं थे, बल्कि एक युगप्रवर्तक चिंतक, समाज सुधारक, शिक्षाविद और दलितों के मसीहा भी थे। उनके योगदान से अभिभूत होकर सरकार ने बाबा साहेब को भारत रत्न से नवाजा। अन्य देशों के लिखे संविधान कुछ ही वर्षों में फेल होने लगे लेकिन बाबा साहेब का लिखा संविधान आज भी देश में ही नहीं दुनिया में सराहा जा रहा है। बाबा साहेब ने एक बार अपनी मां से पूछा था कि मां हमे लोग अपने पास क्यों नहीं बैठाते, खिलाते, घूमाते और पढ़ने का अवसर देते है तो उनकी मां ने कहा था कि शायद किसी किताब में लिखा है ऐसा। उन्होंने कहा कि किताब में लिखा झूठ भी तो हो सकता है। तभी से उन्होंने प्रण लिया था कि मैं भी एक किताब लिखूंगा ज...