जौनपुर में ई-रिक्शा एवं हेलमेट चेकिंग अभियान जोरों पर, भारी संख्या में चालान व सीज की कार्यवाही,
जौनपुर--- उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुरूप जनपद जौनपुर में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ई-रिक्शा एवं दोपहिया वाहनों की चेकिंग हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान दिनांक 01 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना तथा अवैध व असुरक्षित वाहनों पर नियंत्रण पाना है। *ई-रिक्शा पर सख्ती,* अभियान के पहले चरण में दिनांक 01 अप्रैल 2025 से 12 अप्रैल 2025 तक जिले भर में बिना लाइसेंस, बिना चेसिस और बिना फिटनेस के संचालित ई-रिक्शा वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान कुल 238 चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई, जिससे ₹5,08,000 का जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त 41 ई-रिक्शा सीज किए गए। *हेलमेट अभियान में भी नहीं रही ढिलाई,* सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिनांक 08 अप्रैल 2025 से 22 अप्रैल 2025 तक दोपहिया वाहन चालकों और उनके पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया। अभियान के अंतर्गत 08 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 के बीच 823 चालकों के विरुद्ध चालान कि...