Posts

Showing posts from April 13, 2025

जौनपुर में ई-रिक्शा एवं हेलमेट चेकिंग अभियान जोरों पर, भारी संख्या में चालान व सीज की कार्यवाही,

Image
   जौनपुर--- उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुरूप जनपद जौनपुर में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ई-रिक्शा एवं दोपहिया वाहनों की चेकिंग हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान दिनांक 01 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना तथा अवैध व असुरक्षित वाहनों पर नियंत्रण पाना है। *ई-रिक्शा पर सख्ती,* अभियान के पहले चरण में दिनांक 01 अप्रैल 2025 से 12 अप्रैल 2025 तक जिले भर में बिना लाइसेंस, बिना चेसिस और बिना फिटनेस के संचालित ई-रिक्शा वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान कुल 238 चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई, जिससे ₹5,08,000 का जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त 41 ई-रिक्शा सीज किए गए। *हेलमेट अभियान में भी नहीं रही ढिलाई,*             सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिनांक 08 अप्रैल 2025 से 22 अप्रैल 2025 तक दोपहिया वाहन चालकों और उनके पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया। अभियान के अंतर्गत 08 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 के बीच 823 चालकों के विरुद्ध चालान कि...

डीएम व राजेश यादव (मुख्य विकास अधिकारी) , ने डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क में चलाया सफाई अभियान

Image
डीएम ने डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क में चलाया सफाई अभियान         गाजीपुर ---  उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में ,जनपद में स्थापित संविधान शिल्पी,भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती से पूर्व, सभी आंबेडकर पार्क, आंबेडकर जी की प्रतिमाओं की, अभियान चलाकर की गई साफ सफाई । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में ,संविधान शिल्पी,भारत रत्न, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज जनपद के नगर निगम, नगरीय निकायों, विभिन्न वार्डों,ग्राम पंचायतों आदि में स्थापित डॉ.आंबेडकर पार्कों तथा प्रतिमाओं की, स्वच्छता अभियान चलाकर, साफ सफाई सुनिश्चित की गई। इसी क्रम मे आज जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, परियोजना निदेशक (प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी) राजेश यादव, उपजिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, तहसीलदार सदर राजीव यादव,  ई ओ नगर पालिका अमिता वरूण ने लंका स्थित अंबेडकर पार्क मे अंबेडकर प्रतिमा, एवं पार्क परिसर का वृहद स्...

भारत में पिछड़ों के भविष्य को सुरक्षा प्रदान कर आर्थिक, राजनैतिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक समानता के पक्षधर थे बी पी मंडल:-राकेश मौर्य

Image
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी जौनपुर के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में सांसद जौनपुर कार्यालय नईगंज में सामाजिक न्याय के प्रतीक, पिछड़ों के मसीहा, बिहार के मुख्यमंत्री रहे, मंडल आयोग के अध्यक्ष बाबू बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल जी की पुण्यतिथि मनाई गई। सर्वप्रथम उपस्थित पार्टी जनों ने बीपी मंडल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके संघर्षों एवं विचारों को आत्मसात करने का पुनः संकल्प लिया।  तत्पश्चात जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित कर उनके संघर्षों बलिदानों एवं विचारों का स्मरण किया गया।  जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि डॉ.अंबेडकर जी ने संविधान सभा के सामने संविधान प्रस्तुत करते हुए कहा था कि आज से हम राजनीतिक लोकतंत्र के युग में प्रवेश कर रहे हैं, लेकिन सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र कायम करना अभी बाकी है। जिस व्यक्ति ने भारत में सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र स्थापित करने का व्यवस्थागत और संस्थागत रास्ता सुझाया उस व्यक्ति का नाम बी...

जौनपुर में पहुंच रहे देशभर के खिलाड़ी, 12 से 15 अप्रैल तक बड़ा खेल आयोजन |

Image
जौनपुर।  जनपद में यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में 12 से 15 अप्रैल तक एयर पिस्टल, एयर राइफल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग रवींद्र जायसवाल ने किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा गया कि इस ओपन शूटिंग कॉम्पिटिशन में देशभर से अलग-अलग राज्यों से यहां खिलाड़ी हिस्सा लेने आए है। शूटिंग चैंपियनशिप में निशानेबाजों की ओर से दमदार खेल देखने को मिला।  उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी देश-विदेश में भारत का नाम रोशन हो रहा है। आज तमाम ऐसे खिलाड़ी हैं जो ओलंपिक में मेडल लेकर आ रहे हैं, जिले एवं स्टेट स्तर पर उनका चयन किया जा रहा है।  इसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इससे खिलाड़ियों का नर्सरी का विकास होगा। उन्होंने कहा कि पूरे स्टेट के खिलाड़ी इस संगम में भाग ले रहे हैं, इसके लिए उनको शुभकामना दी और कहा कि शासन स्तर से खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए कई योजनाएं संचालित किया जा रहा है। अतिथियों का स्वागत य...