Posts

Showing posts from April 9, 2025

सरपतहां: बगीचे में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका,

Image
                    जौनपुर----सरपतहां थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित रामरायपुर के बगीचे में भाजपा नेता के भाई का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते हीं भारी संख्या पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुर कर दी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताते है कि थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर निवासी 35 वर्षीय अनुराग शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा बीते मंगलवार को अपराह्न 4 बजे अपने मित्र धिरौली गांव निवासी प्रमेश के साथ कहीं गया था । शाम को  प्रमेश अनुराग को उसके घर के नजदीक बाग में छोड़कर वापस लौट गया।काफी देर तक जब अनुराग घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो उठे,मृतक के भाई अनुपम ने बताया कि प्रमेश के पास फोन पर उसकी जानकारी लिए तो उसने बाग में छोड़कर घर लौटने की बात बताई। रात में प्रमेश भी पीड़ित के घर पहुंचकर अनुराग की तलाश करता रहा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका।      बुधवार सुबह ग्रामीणों द्वारा उनका शव बगीचे में पड़ा दिखाई दिया तो इसकी परिजनों को दी गई। घटना जंगल में आग की तरह चारों तरफ फैल गई...

मजदूरों का हक मारने वाली योगी सरकार को 2027 में सत्ता से बाहर करेंगे प्रदेश के मजदूर: डॉ. अमित

Image
समाजवादी मजदूर सभा, जौनपुर की मासिक बैठक   जौनपुर -- समाजवादी मजदूर सभा, जौनपुर की तरफ से कलेक्ट्रेट के सामने अर्जुन भवन में मासिक बैठक हुई ।  तमाम पदाधिकारी मौजूद रहकर समाज में दबे कुचले वर्ग व मजदूरों की समस्याओं पर अपने विचार रखें।  इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव डा. अमित यादव ने अपने विचार ब्यक्त करते हुए संगठन को और मजबूत बनाने पर जोर दिया। अमित यादव ने मौजूदा सरकार की नीतियों का विश्लेषण करते हुए कहा कि भाजपा सरकार मजदूरों का शोषण कर रही हैं और उनके हक के पैसे का दुरूपयोग कर रही हैं। बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर बोर्ड के बजट का घोटाला हो रहा हैं। पूर्व में माo श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व वाली समाजवादी सरकार में इस बजट से मजदूरों को साइकिल बाटी गई थी और आज सरकार इसे सामूहिक विवाह कराने में खर्च कर रही। अभी कुछ दिनों पूर्व जौनपुर में सामूहिक विवाह के 1000 जोड़े को आशीर्वाद देंने मुख्यमंत्री आए थे। इसमें एक भाई बहन की शादी करा दी गई साथ ही प्रशासन के लोग अभी तक इस योजना में लाभार्थी जोड़ों का नाम भी सार्वजनिक नह...

अयोध्या कैंट एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, जौनपुर में साढ़े 3 घंटे चला सर्च ऑपरेशन

Image
जौनपुर।  लोकमान्य टर्मिनल मुंबई से अयोध्या कैंट जाने वाली अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस में मंगलवार दोपहर बम की सूचना पर हड़कंप मच गया। ट्रेन को जौनपुर के जंघई स्टेशन पर रोक लिया गया। करीब तीन घंटे 34 मिनट तक जंघई स्टेशन पर एक-एक बोगी को चेक किया गया। जांच में कुछ न मिलने पर करीब पौने पांच बजे ट्रेन रवाना की गई। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से अयोध्या कैंट जाने वाली 22103 अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज से दोपहर लगभग 12 बजे रवाना हुई। इसी बीच किसी ने जीआरपी कंट्रोल रूम को फोन से बताया कि इंजन से 10वें नंबर की बोगी में एक महिला के बैग में बम है। सूचना मिलते ही हड़कम्प मच गया। आनन फानन में प्रयागराज कंट्रोल रूम ने लखनऊ कंट्रोल रूम को सूचना दिया। लखनऊ से मिली सूचना पर जंघई स्टेशन पर आ रही ट्रेन को चेक करने के लिए भारी पुलिस फोर्स, रेलवे पुलिस और बम निरोधक दस्ते को बुला लिया। ठीक एक बजकर 11 मिनट पर ट्रेन जंघई में आकर रुकी। आरपीएफ इंस्पेक्टर आलोक तिवारी, जीआरपी प्रभारी प्रमोद यादव, थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार, एसआई निखिलेश तिवारी बोगियों में फोर्स के साथ घुस गए।...