सरपतहां: बगीचे में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका,
जौनपुर----सरपतहां थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित रामरायपुर के बगीचे में भाजपा नेता के भाई का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते हीं भारी संख्या पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुर कर दी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताते है कि थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर निवासी 35 वर्षीय अनुराग शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा बीते मंगलवार को अपराह्न 4 बजे अपने मित्र धिरौली गांव निवासी प्रमेश के साथ कहीं गया था । शाम को प्रमेश अनुराग को उसके घर के नजदीक बाग में छोड़कर वापस लौट गया।काफी देर तक जब अनुराग घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो उठे,मृतक के भाई अनुपम ने बताया कि प्रमेश के पास फोन पर उसकी जानकारी लिए तो उसने बाग में छोड़कर घर लौटने की बात बताई। रात में प्रमेश भी पीड़ित के घर पहुंचकर अनुराग की तलाश करता रहा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। बुधवार सुबह ग्रामीणों द्वारा उनका शव बगीचे में पड़ा दिखाई दिया तो इसकी परिजनों को दी गई। घटना जंगल में आग की तरह चारों तरफ फैल गई...