थरवई पुलिस ने लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
थरवई / पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट की घटना का खुलासा किया है। घटना 3 अप्रैल की है, पीड़ित राम शंकर गुप्ता निवासी सिलोखरा, थाना बहरिया, जो कबाड़ खरीदने बेचने का कारोबार करता हैं, कबाड़ बेचने के बहाने सराय चडी रेलवे स्टेशन के पास बुलाकर चारो आरोपित लुटेरे ने उनके साथ मारपीट की और 5260 रुपये लूट लिए थे।पीड़ित राम शंकर गुप्ता की तहरीर पर थरवई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने सोमवार सुबह तेज प्रताप सिंह (कुभोना), नितिन प्रसाद (धुरिया), दीपू भारतीय और सुमित भारतीय (मनेथू) को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में चारों आरोपियों ने अपराध को करना स्वीकार किया और लूट की रकम भी बरामद कराई। इस सफल कार्रवाई में पुलिस आयुक्त, प्रयागराज पुलिस उपायुक्त गंगानगर व सहायक पुलिस आयुक्त थरवई के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार गौतम के नेतृत्व में उप निरीक्षक रामायण सिंह व पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया ...