Posts

Showing posts from April 2, 2025

गाजीपुर को मुख्यमंत्री आवास योजना में मिला प्रदेश में पांचवां स्थान

Image
गाजीपुर जिले ने मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत उल्लेखनीय प्रगति हासिल करते हुए प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 12,276 आवासों के सापेक्ष 12,151 आवास पूरे किए जा चुके हैं, जिससे 98.98% की प्रगति दर्ज की गई है। यह उपलब्धि जिलाधिकारी के विशेष मार्गदर्शन और जिला प्रशासन की मेहनत का परिणाम है। प्रधानमंत्री आवास योजना में भी अच्छी प्रगति प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत भी गाजीपुर जिले ने उल्लेखनीय कार्य किया है। इस योजना के तहत 80,356 लाभार्थियों को आवास की सुविधा प्रदान की गई, जिसमें से 80,108 लाभार्थियों के घरों का निर्माण पूरा हो चुका है। इस प्रकार, जिले ने 99.47% प्रगति हासिल की है और प्रदेश में 17वां स्थान प्राप्त किया है। विभिन्न जरूरतमंदों को मिला आवास का लाभ जिलाधिकारी के विशेष प्रयासों से जिले में 1,464 निराश्रित महिलाएं, 385 दिव्यांगजन, 178 मुसहर समुदाय के लोग और दैवीय आपदाओं से प्रभावित कई आवासविहीन परिवारों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत आवास आवंटित किए गए थे। इनमें से 1,93...

वक्फ बिल को लेकर आगरा और मथुरा के बाद मुजफ्फरनगर में बढ़ाई गई सुरक्षा, संभल में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Image
लखनऊ।मोदी सरकार ने लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश किया।लोकसभा में विधेयक पेश किए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश में पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर है।एहतियात के तौर पर कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।मथुरा,आगरा और लखनऊ के बाद मुजफ्फरनगर के संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई।वहीं संभल में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। मुजफ्फरनगर डीएम उमेश मिश्रा और एसएसपी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया।अधिकारियों ने बताया कि खालापार इलाके समेत प्रमुख इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया।वहीं स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है।जिले में स्थिति शांतिपूर्ण है। संभल में एस‌एसपी केके विश्नोई के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि संभल और नखासा थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। हर जगह शांति है,पुलिस भी पूरी तरह सतर्क है।एएसपी ने‌ बताया कि सोशल मीडिया पोस्टों पर नजर रखी जा रही है,निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। मथुरा और आगरा में भी पुलिस ने चौकसी बढ़ा ...

चिलचिलाती धूप यूपी में ढाएगी कहर या मिलेगी राहत,आने वाले दिनों में जानें कैसा रहेगा मौसम

Image
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में मौसम की आंख मिचौली जारी है। चिलचिलाती धूप ने मंगलवार को लोगों को परेशान किया तो बुधवार को दिन में राजधानी लखनऊ और यूपी के कई इलाकों में बादलों ने डेरा जमा लिया।मौसम विभाग ने बुधवार से गुरुवार के बीच प्रयागराज,सोनभद्र,मीरजापुर,चंदौली, बलिया और आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है।गुरुवार से शुक्रवार के बीच यूपी के दक्षिणी-पूर्वी और बुंदेलखंड के इलाकों में तेज हवा के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बदले हुए मौसम के बीच अगले 24 घंटे के दौरान यूपी के दक्षिणी हिस्सों और बुंदेलखंड के इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। इस बीच कहीं-कहीं वज्रपात का भी आसार हैं। जहां-जहां बूंदाबांदी के संकेत हैं वहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती हैं। *इन इलाकों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी* बांदा,चित्रकूट,कौशांबी,प्रयागराज,फतेहपुर,सोनभद्र, मीरजापुर,चंदौली,वाराणसी,संत रविदास नगर,गाजीपुर, बलिया,कानपुर...

स्थापना दिवस व अन्य कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यालय पर हुई बैठक

Image
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर एक बैठक भाजपा कार्यालय गंगापार में जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक भाजपा द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा 6 अप्रैल को स्थापना दिवस मनाया जाएगा जिसमें अपने कार्यालय या घर को सजाना है मिठाई भी बांट सकते हैं अपने घर या कार्यालय में भाजपा का झंडा लगाना है तथा उसके साथ सेल्फी लेकर #bjp4viksitbharat हैशटैग के साथ पोस्ट करना है 7 अप्रैल सदस्यों संग स्थापना दिवस 8 से 9 अप्रैल सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन 12 अप्रैल तक गांव चलो अभियान तथा 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर का जन्मदिन मनाया जाएगा सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला प्रभारी उत्तर मौर्या, विधायक गुरु प्रसाद मौर्या, पूर्व विधायक प्रभा शंकर ...

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ प्रयागराज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

Image
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, गंगा पार प्रयागराज के समस्त सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्यगणों को सूचित किया जाता है कि पत्रकार साथियों की सुविधाओं एवं मान-सम्मान को ध्यान में रखते हुए जिला योजना एवं माननीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आवश्यक विकास कार्यों को प्रस्तावित किया जा रहा है। यदि किसी भी पत्रकार साथी को सड़क, नाली, इंटरलॉकिंग, सीसी रोड, हाई मास्क, स्ट्रीट लाइट, विद्युतीकरण आदि की आवश्यकता हो, तो कृपया इसकी जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराएं। प्राप्त सूचनाओं के आधार पर वित्तीय वर्ष 2025-26 में इन विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे पत्रकार साथियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और उनके सम्मान में वृद्धि हो।आप सभी से अनुरोध है कि अपनी आवश्यकताओं को यथाशीघ्र अवगत कराएं ताकि इन्हें संबंधित विभागों तक समय रहते पहुंचाया जा सके। उक्त कार्य का प्रस्ताव 20 अप्रैल तक भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ को अवगत कराते हुए संबंधित विभागा अध्यक्ष के माध्यम से उक्त कार्य को समय से किया जाना है  आपका जिला अध्यक्ष  श्याम कृष्णा पिंटू शुक्ला भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ,  ...

फोन पर होने वाले पति से बात कर रही थी VBSPU की छात्रा, फांसी लगाकर दी जान, नवंबर में होनी थी शादी |

Image
जौनपुर।  सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई हॉस्टल में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी नवंबर महीने में शादी होने वाली थी। फांसी लगाने से पूर्व वह अपने होने वाले पति से फोन पर बात कर रही थी। होने वाले पति ने छात्रा की सहेली के मोबाइल पर फोन किया और उसने कहा कि वह फोन नहीं उठा रही है। इस पर सहेली जब उसके कमरे में पहुंची तो दरवाजा बंद था। उसने सूचना वार्डेन को दी। वार्डेन ने सहपाठियों और स्टाफ की मदद से दरवाजा तोड़ा तो वह फांसी के फंदे पर लटकी थी। उसे उतारकर जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना पर एसपी जौनपुर, सीओ सिटी, सीओ सदर समेत भारी संख्या में पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंच गया। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है। एमएससी बायोटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा थी शिवांगी, नवंबर में होनी थी शादी बताते हैं कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय कैम्पस में जलालपुर थाना क्षेत्र के कोतवालपुर गांव निवासी सुभाष मिश्र की 23 वर्षीय पुत्री शिवांगी मिश्र एमएससी बायोटेक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। पूर्वांचल व...