नगर पालिका परिषद जौनपुर के परिसर में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय रैली का उद्घाटन मा0 राज्यमंत्री (स्वतत्रं प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार श्री गिरीश चंद्र यादव, मा0 विधायक मड़ियाहूॅ आर0 के0 पटेल, चेयरमैन नगरपालिका जौनपुर, श्रीमती मनोरमा मौर्या, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र एवं मुख्य विकास अधिकारी साई सीलम तेजा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया।
मां0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा स्कूल चलो अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सभी के द्वारा देखा गया, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री द्वारा स्कूलों में नामांकन और उपस्थिति बढ़ाने हेतु सभी को प्रोत्साहित किया गया। सम्मानित अतिथियों द्वारा 25 बच्चों को पुस्तक वितरण के पश्चात स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत नगर पालिका परिसर से जनपद स्तरीय रैली को मा0 मंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो कि अटाला मस्जिद, शाही किला मार्ग व चहारसू चौराहा मार्ग से होकर पुनः नगर पालिका परिषद जौनपुर के परिसर में समाप्त हुई। मा0 राज्यमंत्री जी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा सभी के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होने सभी से अपील किया कि स्कूल चलों अभियान में अपनी सहभागित अवश्य प्रदान करें। मा0 राज्यमंत्री जी ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दिया और प्रतिदिन विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि शासन के द्वारा परिषदीय विद्यालयों में मूलभुत सुविधाओं के साथ साथ कायाकल्प किया गया है। बेसिक शिक्षा के विद्यालयों मे कायाकल्प हो जाने से बच्चों की उपस्थिति बढी है। विद्यालयों...