Posts

Showing posts from April 1, 2025

नगर पालिका परिषद जौनपुर के परिसर में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय रैली का उद्घाटन मा0 राज्यमंत्री (स्वतत्रं प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार श्री गिरीश चंद्र यादव, मा0 विधायक मड़ियाहूॅ आर0 के0 पटेल, चेयरमैन नगरपालिका जौनपुर, श्रीमती मनोरमा मौर्या, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र एवं मुख्य विकास अधिकारी साई सीलम तेजा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया।

Image
मां0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा स्कूल चलो अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सभी के द्वारा देखा गया, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री द्वारा स्कूलों में नामांकन और उपस्थिति बढ़ाने हेतु सभी को प्रोत्साहित किया गया। सम्मानित अतिथियों द्वारा 25 बच्चों को पुस्तक वितरण के पश्चात स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत नगर पालिका परिसर से जनपद स्तरीय रैली को मा0 मंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो कि अटाला मस्जिद, शाही किला मार्ग व चहारसू चौराहा मार्ग से होकर पुनः नगर पालिका परिषद जौनपुर के परिसर में समाप्त हुई। मा0 राज्यमंत्री जी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा सभी के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होने सभी से अपील किया कि स्कूल चलों अभियान में अपनी सहभागित अवश्य प्रदान करें। मा0 राज्यमंत्री जी ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दिया और प्रतिदिन विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि शासन के द्वारा परिषदीय विद्यालयों में मूलभुत सुविधाओं के साथ साथ कायाकल्प किया गया है। बेसिक शिक्षा के विद्यालयों मे कायाकल्प हो जाने से बच्चों की उपस्थिति बढी है। विद्यालयों...

पण्डिला में राजा वीर गंगा पासी विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया

Image
प्रयागराज: पासी समाज के गौरव, वीर योद्धा राजा गंगा पासी के विजय दिवस को सोमवार को पण्डिला स्थित पासी धर्मशाला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जनों, युवाओं और महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपने महापुरुष के साहस व पराक्रम को याद किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राजा गंगा पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। वक्ताओं ने उनके शौर्य और संघर्ष की गाथा सुनाई, जिन्होंने अन्याय और विदेशी आक्रमणकारियों के विरुद्ध लड़ते हुए अपना परचम लहराया था। समाज के प्रबुद्धजनों ने वर्तमान में पासी समाज की स्थिति और एकता पर बल देते हुए, शिक्षा और स्वावलंबन को बढ़ावा देने की अपील की।इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें वीरता गीतों और लोकनृत्य की प्रस्तुति ने माहौल को ऊर्जावान बना दिया। कार्यक्रम के अंत में समाज की एकजुटता का संकल्प लिया गया और भविष्य में इसे भव्य रूप देने की बात कही गई। इस आयोजन ने न केवल इतिहास को जीवंत किया बल्कि समाज को संगठित रहने का संदेश भी दिया। इस मौके पर मनोज कुमार प्रमोद कुमार लालाराम जितेंद्र पासी शिव बाबू प...

एलजीबीटी प्लस प्राइड परेड का आयोजन संपन्न

Image
प्रयागराज / सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर दृष्टया दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय सतरंगी सलाम संगठन व समर्पित ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्रयाग क्वीयर प्राइड के बैनर के तहत पहली बार संयुक्त एलजीबीटी प्लस प्राइड परेड का आयोजन किया गया । यह प्राइड परेड अपने आप में बहुत ऐतिहासिक था। इस प्राइड परेड में अखिल भारतीय सतरंगी सलाम संगठन व समर्पित ट्रस्ट के अलावा और भी संगठनों ने प्रतिभाग किया। कानपुर क्वीयर वेलफेयर फाउंडेशन, जागोरी ग्रामीण संस्था, एलजीबीटी डिवेलपमेंट ट्रस्ट, रक़्स, मीरा फाउंडेशन, यूपीएनपी प्लस, पहल फाउंडेशन और विभिन्न संगठनों व समूहों ने इसमे प्रतिभाग किया । इस प्राइड परेड में प्रयागराज के अलावा कौशांबी, प्रतापगढ़, लखनऊ, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, कानपुर, वाराणसी से काफी संख्या में समुदाय के लोग उपस्थित रहे व दिल्ली सहित कई अन्य जगहों से बड़े पैमाने पर समर्थक भी उपस्थित हुए थे । इस गौरव यात्रा में 400 से अधिक समुदाय के व्यक्तियों व 200 समर्थकों ने हिस्सा लिया ।  यह प्राइड परेड उभरते एक करोड़ अभियान के तहत अंतराष्ट्रीय ट्रांसजेंडर दृश्यता दिवस के अवसर पर किया गया...

बासंतिक नवरात्र के तीसरे दिन चंद्रघंटा स्वरूप में भक्तों ने किया दर्शन |

Image
माता रानी के जयकारों से वातावरण हुआ भक्तिमय चौकियां धाम, जौनपुर।  स्थानीय क्षेत्र के मां शीतला चौकियां धाम में वासंतिक नवरात्रि के तीसरे दिन माता के चंद्रघंटा स्वरूप में भक्तों ने पूजन किया। नवरात्रि का तीसरा दिन मां चंद्रघंटा को समर्पित है। भागवत पुराण के अनुसार, मां चंद्रघंटा का रूप अत्यंत शांत, सौम्य और ममतामयी है, जो अपने भक्तों को सुख-समृद्धि और शांति प्रदान करती है। इस दिन विशेष पूजा करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, जीवन में खुशहाली आती है और सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ती है। पूजा के फलस्वरूप, लोग आपको अधिक सम्मान देने लगते हैं। मां चंद्रघंटा का यह रूप विशेष रूप से सरल और शांति से परिपूर्ण है।  अपने भक्तों की समृद्धि में वृद्धि करने के लिए प्रसिद्ध हैं। मां चंद्रघंटा की पूजा से न केवल भौतिक सुख में वृद्धि होती है, बल्कि समाज में आपका प्रभाव भी बढ़ता है।  माना जाता है कि पूरे मनोभाव से मां चंद्रघंटा की पूजा-आराधना की पूजा की जाए तो जातक की हर मनोकामना पूर्ण होती है। चंद्रघंटा की पूजा में खीर का भोग अर्पित करना उत्तम माना जाता है. मां को वि...