संघ द्वारा मनाया गया वर्ष प्रतिपदा उत्सव, स्वयंसेवकों द्वारा निकाला गया पथ संचलन
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के बीआरसी मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुजानगंज द्वारा वर्ष प्रतिपदा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला प्रचारक प्रभात जी कार्यक्रम अध्यक्ष रामसूरत द्विवेदी पूर्व मंडलायुक्त एवं खंड संघचालक श्याम शंकर पांडेय द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आद्य सरसंघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने उपस्थित स्वयंसेवकों को बताया कि हमारा नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होता है तथा आज ही के दिन अन्य कई महापुरुषों का जन्म हुआ था, जिसमें से उन्होंने सिखों के दूसरे गुरु, गुरु अंगद देव जी तथा संघ के आद्य सरसंघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष में लिए गए पंचप्रण सामाजिक समरसता, पर्यावरण, कुटुम्ब प्रबोधन, स्वदेशी तथा नागरिक कर्तव्य के बारे में चर्चा कर संघ द्वारा लिए गए इस पंचप्रण को घर घर तक पहुंचाने तथा पंचप्रण का अनुसरण करने का आग्रह किया। अंत में कार्यक्रम ...