Posts

Showing posts from March 31, 2025

संघ द्वारा मनाया गया वर्ष प्रतिपदा उत्सव, स्वयंसेवकों द्वारा निकाला गया पथ संचलन

Image
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के बीआरसी मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुजानगंज द्वारा वर्ष प्रतिपदा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला प्रचारक प्रभात जी कार्यक्रम अध्यक्ष रामसूरत द्विवेदी पूर्व मंडलायुक्त एवं खंड संघचालक श्याम शंकर पांडेय द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आद्य सरसंघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने उपस्थित स्वयंसेवकों को बताया कि हमारा नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होता है तथा आज ही के दिन अन्य कई महापुरुषों का जन्म हुआ था, जिसमें से उन्होंने सिखों के दूसरे गुरु, गुरु अंगद देव जी तथा संघ के आद्य सरसंघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष में लिए गए पंचप्रण सामाजिक समरसता, पर्यावरण, कुटुम्ब प्रबोधन, स्वदेशी तथा नागरिक कर्तव्य के बारे में चर्चा कर संघ द्वारा लिए गए इस पंचप्रण को घर घर तक पहुंचाने तथा पंचप्रण का अनुसरण करने का आग्रह किया। अंत में कार्यक्रम ...

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज

Image
जौनपुर: खुटहन थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों से एक युवती और दो किशोरियों को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में चार आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। घटनाओं का विवरण --युवती का अपहरण: पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज कराई कि 19 मार्च को आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के रानू यादव और संतोष वर्मा ने उनकी 18 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा लिया। नाबालिग किशोरी का मामला: एक अल्पसंख्यक किशोरी के पिता ने आरोप लगाया कि गांव का संदीप गौतम 19 मार्च को उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। तीसरी घटना: सरपतहा थाना क्षेत्र की एक किशोरी, जो खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने मौसा के घर आई थी, उसे गांव के ही विवेक बिंद ने बहलाकर भगा लिया।   पुलिस की कार्रवाई -थाना अध्यक्ष मुन्ना राम ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है।

शाही ईदगाह में ईद की नमाज सकुशल संपन्न,मांगी गई मुल्क की तरक्की वह अमन की दुआ

Image
रोजेदारों को ईनाम का दिन है ईद– मौलाना अब्दुल जाहिर                                                                      जौनपुर ---इस बार ईद का चांद 29 तारीख को ही नजर आने पर ईद की नमाज सोमवार को अपनी पुरानी रवायत के  अनुसार समय अनुसार अदा की गई इस मौके पर शाही ईदगाह मछली शहर पड़ाव पर इमाम मौलाना अब्दुल जाहीर ने नमाज पहले से तय समय पर अदा करवाई उन्होंने अपने ख़ुत्बे में बताया कि ईद रोजेदारो के इनाम का दिन है इस दिन आपसी वैमनस्यता व दुश्मनी को भूलकर के एक दूसरे से गले मिलना चाहिए खासकर के अपने समाज और पड़ोसी का खास ध्यान रखना चाहिए ,चाहे वह किसी भी मजहब से ताल्लुक रखता हो ईद एक संदेश देती है पूरी दुनिया में की हम किस तरीके से शांतिपूर्ण वातावरण में अपने जीवन को व्यतीत कर सकते हैं और शांतिपूर्वक तरीके से ईश्वर की उपासना कर सकते हैं ,बिना किसी भेदभाव बिना किसी ऊंची नीच ,बिना किसी जात पात के हम सबको ए...

शकुन्तला फार्मेसी कॉलेज की डी.फॉर्मा की प्रथम वर्ष की छात्रा ने लगाई फांसी

Image
शकुन्तला फार्मेसी कॉलेज डी फॉर्मा प्रथम वर्ष की छात्रा ने अपने रूम में लगाई फांसी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में स्वजन भी मौके पर पहुंचे। विनीता विश्वकर्मा 23 पुत्री राजबहादुर विश्वकर्मा निवासी बांकी थाना सिकरारा की रहने वाली थी जो की गौराबादशाहपुर के शकुंतला फार्मेसी कॉलेज में डी फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा थी। रात में किसी समय दुपट्टे के सहारे पंखे से फांसी लगाकर अपने रूम में जीवन लीला समाप्त कर दी। सुबह दरवाजा न खोलने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस में दरवाजा तोड़कर शव को उतारा। कार्यवाही जारी। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।

महिला को घर में घुसकर पीटने के आरोप में केस दर्ज

Image
जौनपुर, महराजगंज। क्षेत्र के सराय दुर्गादास गांव निवासी एक महिला अपने पड़ोसी पर घर में घुस निर्वस्त्र कर पीटने का आरोप लगाया है ।मामले में पुलिस पीड़िता की तहरीर पर रविवार मुकदमा दर्ज कर लिया। सरायदुर्गादास निवासी रीना मौर्या ने पुलिस प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि दो दिन पहले वह अपने घर के अंदर शौचालय का निर्माण करवा रही थी जिसे पड़ोसी संतलाल मौर्य, बिपिन,सूर्य प्रताप, मंजू मौर्य,सुनीता मौर्य ने जबरन रोक दिया और मेरे दरवाजे पर लगा केला के पेड़ काटने लगे  जब विरोध किया तो लाठी डंडा और फावड़ा लेकर आये मारे पीटे और निर्वस्त्र कर दिया। छुड़ाने आई मेरी पुत्री संजना,बंदना को भी मारपीट कर घायल कर दिया ।जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।