जौनपुर--- राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 29 मार्च को जनपद की कुल 1,734 ग्राम पंचायतों में से 298 ग्राम पंचायतों को जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने टीबी मुक्त घोषित किया। इनमें रामपुर ब्लाक से 25, बरसठी से 32, बक्शा से 14, धर्मापुर से 13, डोभी से 10, जलालपुर से 20, करंजाकला से 27, केराकत से 17, मछलीशहर से 16, महराजगंज से 15, मड़ियाहूं से 16, मुफ्तीगंज से चार, रामनगर से 20, सिकरारा से 12, सिरकोनी से 20, सोंधी से 12, सुइथाकला से 10 और सुजानगंज से 15 ग्राम पंचायतें वर्ष 2024 में टीबी मुक्त घोषित की गईं हैं। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित कराने के लिए सीएमओ डॉ0 लक्ष्मी सिंह तथा उनकी टीम को बधाई दी। साथ ही 298 ग्राम पंचायतों के प्रधानों की भी प्रशंसा की और उनसे 2025 में भी अपने गांव को टीबी मुक्त बनाए रखने की अपेक्षा की। उन्होंने सभी ब्लाकों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक सीएचओ को भी सम्मानित किया। इस दौरान बताया गया कि जनपद की कुल 10 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जो वर्ष 2023 तथा 2024 दोनों में ...