Posts

Showing posts from March 28, 2025

#महामना एक्सप्रेस में बढ़ गई कोच, 29 मार्च से लगेंगे 22 डिब्बे,

Image
                           जौनपुर--- वाराणसी से नई दिल्ली को चलने वाली महामना एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22417/22418 में रेलवे बोर्ड द्वारा ओल्ड ICF रेक की जगह जर्मन तकनीक के न्यू LHB में परिवर्तन के कारण रेल कोच की संख्या में बृद्धि की गई है।                पुराने रेक में ये 16 कोच के साथ ये गाड़ी का परिचालन होता रहा है आगामी 29 मार्च से महामना एक्सप्रेस न्यू LHB कोच के साथ 22 रेल डिब्बों के साथ संचालित होने शुरू हो जाएगी। यात्रियों के लिए रेल विभाग द्वारा दी गई सौगात में अब महामना एक्सप्रेस में चार एसी तृतीय श्रेणी के कोच जोड़े गए हैं,         इसके पूर्व इस गाड़ी में एसी तृतीय श्रेणी नही लगती थी, इसके अतिरिक्त एक एसी द्वितीय व दो जनरल श्रेणी के कोच की बृद्धि की गई है।            न्यू  एलएचबी कोच एंटीटेलीस्कोपिक डिजाइन के तहत बनाए जाते हैं. ये स्टेनलेस स्टील के बने होते हैं. हादसे के दौरान इनमें ठोकर को सहने की क्षमता ज...

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

Image
जौनपुर -- जिलेवासियों के लिए राहत भरी खबर है। जनपद में तीन प्रमुख सड़क मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 1.61 अरब रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति  मिल गई है। खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव के अथक प्रयासों से इन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जौनपुर दौरे के दौरान घोषित हौज से लाइन बाजार, नई गंज होते हुए कोल्हनामऊ बाईपास (13 किमी) तक 4 लेन सड़क** के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए ₹1,39,03,99,000 (1.39 अरब रुपये)की वित्तीय स्वीकृति दी गई है। इसके तहत चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सड़क निधि से ₹34.34 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए गए हैं।  इसके अलावा मल्हनी-खुटहन मार्ग पर लाल दरवाजा जौनपुर चुंगी से लुंबिनी-दुद्धी मार्ग के किमी 235 तक (4.7 किमी) सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु ₹13.60 करोड़ की स्वीकृति मिली है।  वहीं, मल्हनी-खुटहन मार्ग के किमी 5 दहीरपुर नाले से लुंबिनी-दुद्धी मार्ग के किमी 236 तक (3.4 किमी) सड़क के लिए ₹8.73 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है। राज्यमंत्री गि...