मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज में लगा मेगा एम्प्लॉयमेंट फेयर, 12 छात्रों का हुआ चयन
जौनपुर। मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज में आज मेगा एम्प्लॉयमेंट फेयर का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्नातक, स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष और पासआउट छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रोजगार मेला छात्रों को करियर के नए अवसर उपलब्ध कराने और उद्योग जगत के साथ सीधे जुड़ने का अनूठा मंच प्रदान कर रहा है। फेयर में 80 से अधिक छात्रों ने विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों के समक्ष इंटरव्यू दिया, जिसमें से 12 छात्रों का चयन विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के लिए किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते समय में सफलता पाने के लिए मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास बेहद जरूरी हैं। यह एम्प्लॉयमेंट फेयर छात्रों को नए अवसरों से जोड़ने में सहायक साबित होगा। इस रोजगार मेले में एनआईआईटी, दिल्ली के प्रतिनिधि रोहित मोहन ने प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में रोजगार की संभावनाओं पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में सफलता पाने के लिए छात्रों को तकनीकी कौशल, संचार क्षमता और व्यावसायिक दक्षता विकसित करनी होगी। कॉलेज प्रश...