Posts

Showing posts from March 21, 2025

होली मिलन समारोह में अधिवक्ताओं ने वरुण कुमार सिंह के समर्थन में की मतदान की अपील

Image
प्रयागराज। जिला अधिवक्ता संघ  इलाहाबाद के मंत्री पद के प्रत्याशी वरुण कुमार सिंह के समर्थन में गुरुवार शाम मलाकहरहर महरू डीह गांव स्थित हीरा गार्डन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया और वरुण कुमार सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। समारोह में जनपद न्यायालय के सम्मानित अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर वरुण कुमार सिंह को अपना समर्थन व्यक्त किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि वरुण कुमार सिंह एक कर्मठ, ईमानदार और सभी के हितों के लिए समर्पित उम्मीदवार हैं। उनके नेतृत्व में अधिवक्ता संघ को मजबूती मिलेगी और अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान प्रभावी ढंग से किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं ने वरुण कुमार सिंह की कार्यशैली और उनके समाजसेवी योगदान की सराहना की। अधिवक्ताओं ने कहा कि वह लंबे समय से न्यायिक क्षेत्र में सक्रिय हैं और हमेशा सहयोगी भावना से कार्य करते आए हैं। उन्होंने अधिवक्ताओं के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कई बार उनकी समस्याओं को उठाया है समारोह में मौजूद अधिवक्ताओं ने कहा कि चुनाव में एकजुट होकर वरुण कु...

जौनपुर: रेलवे फाटक पर ट्रक खड़ा करके चालक हुआ फरार, 2 घंटे तक लगा रहा भीषण जाम, सुरक्षा व्यवस्था नदारत,

Image
                              जौनपुर:  वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर स्थित जगदीशपुर रेलवे फाटक पर शुक्रवार को आवश्यकता से अधिक सामान लादकर ट्रक रेलवे सुरक्षा पिलर को न पार करने की स्थिति में फस गया। कुछ नहीं समझ में आया तो ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। 2 घंटे जाम लगा रहा। सुरक्षा व्यवस्था नदारत रही। स्थानीय लोगों की मदद से 2 घंटे बाद ट्रक को किसी तरीके से बैक करके किनारे लगाया गया तब जाकर यातायात चालू हुआ।              शुक्रवार को सुबह करीब 10:00 बजे वाराणसी से कॉटन लादकर ट्रक जगदीशपुर रेलवे फाटक पर पहुंचा। रेलवे फाटक से पहले सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाए गए पिलर से ट्रक की ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से ड्राइवर ट्रक को वहीं पर रोक दिया। ट्रक के पीछे वाहन लंबी कतार लगी हुई थी। ट्रक ड्राइवर का दिमाग कुछ नहीं काम किया तो ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। 2 घंटे तक जाम लग रहा। लाइन बाजार तथा जफराबाद थाना क्षेत्र का सरहद, उक्त रेलवे फाट...

कॉरपोरेट के हिसाब से विद्यार्थियों को शिक्षक करें तैयारः प्रो. वंदना सिंह

Image
कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव की तैयारियों को लेकर कुलपति ने की बैठक विश्वविद्यालय में  25  मार्च को होगा कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में शुक्रवार को  कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह की अध्यक्षता में कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव की तैयारी को लेकर विश्वविद्यालय के समस्त संकायध्याक्षों, निदेशकों, विभागाध्यक्षों एवं प्लेसमेंट सेल के समन्वयक, उप समन्वयक और सह समन्वयक एवं अधिकारियों की बैठक आहूत की गई। बैठक में कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को सभी विभागाध्यक्ष पूर्णरूप से तैयार करें। उन्हें प्रश्न पूछने की विभिन्न तकनीक से परिचय कराएं। ताकि कारपोरेट के सामने विद्यार्थी अच्छे ढंग से अपने को प्रस्तुत कर सकें। विश्वविद्यालय की छवि निर्माण का काम विद्यार्थी और शिक्षक दोनों का है। विश्वविद्यालय अगर शीर्ष पर पहुंचता है तो इससे यहां के विद्यार्थी और शिक्षक दोनों के स्तर में इजाफा होता है।  कॉर्पोरेट कॉन्क्लेव में देश के कारपोरेट सेक्टर के विशेषज्ञ विद्यार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। विश्वविद्यालय की संस्कृति, विद्...