होली मिलन समारोह में अधिवक्ताओं ने वरुण कुमार सिंह के समर्थन में की मतदान की अपील
प्रयागराज। जिला अधिवक्ता संघ इलाहाबाद के मंत्री पद के प्रत्याशी वरुण कुमार सिंह के समर्थन में गुरुवार शाम मलाकहरहर महरू डीह गांव स्थित हीरा गार्डन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया और वरुण कुमार सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। समारोह में जनपद न्यायालय के सम्मानित अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर वरुण कुमार सिंह को अपना समर्थन व्यक्त किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि वरुण कुमार सिंह एक कर्मठ, ईमानदार और सभी के हितों के लिए समर्पित उम्मीदवार हैं। उनके नेतृत्व में अधिवक्ता संघ को मजबूती मिलेगी और अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान प्रभावी ढंग से किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं ने वरुण कुमार सिंह की कार्यशैली और उनके समाजसेवी योगदान की सराहना की। अधिवक्ताओं ने कहा कि वह लंबे समय से न्यायिक क्षेत्र में सक्रिय हैं और हमेशा सहयोगी भावना से कार्य करते आए हैं। उन्होंने अधिवक्ताओं के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कई बार उनकी समस्याओं को उठाया है समारोह में मौजूद अधिवक्ताओं ने कहा कि चुनाव में एकजुट होकर वरुण कु...