Posts

Showing posts from March 19, 2025

जौनपुर: प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने पूरे प्रदेश में लहराया जौनपुर का परचम, बेसिक विभाग में खुशी की लहर,

Image
  जौनपुर।उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्वर्गीय पंडित रतनलाल शर्मा स्टेडियम किदवई नगर कानपुर में आयोजित राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में जिले के बच्चों ने अपना जौहर विखेरते हुए पूरे प्रदेश में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उत्तरप्रदेश में प्रथम स्थान मिलते ही जिले के प्राइमरी स्कूल के अधिकारियों, शिक्षकों और बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।   कानपुर में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों ने प्रतिभा किया जिसमें लोकगीत में प्रथम स्थान गुरैनी जूनियर हाई स्कूल शाहगंज ने प्राप्त किया गुरैनी शाहगंज की शिक्षिका ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि राज स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में नंबर वन  होने के लिए उन्होंने न्याय पंचायत स्तर, उसके बाद ब्लॉक स्तर फिर जिला और मंडल पर विजय हासिल करने के बाद यहां तक पहुंची है।  एकांकी और खेलकूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर ओवरऑल  वाराणसी मंडल चैंपियन बना।           इसकी अध्यक्षता शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश प्रताप सिंह बघेल  ने की ,संयोजक राजेश कुमार वर्मा मंडली...

मिशन 2027: भाजपा यूपी में नया चेहरा लाने की तैयारी

Image
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भले ही दो साल बाद होने वाले हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अभी से अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। 2024 के लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सीटों में आई कमी ने पार्टी नेतृत्व को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर राज्य में जनाधार कैसे मजबूत किया जाय और 2027 में सत्ता की हैट्रिक कैसे बनाई जाय। इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है। हाल ही में 70 जिला और महानगर अध्यक्षों के नामों की घोषणा के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष के चयन पर मंथन शुरू हो चुका है। पार्टी मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की जगह ऐसे चेहरे की तलाश कर रही है जो न केवल संगठन को मजबूत कर सके, बल्कि 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत की राह भी आसान बना सके। भाजपा के संविधान के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव तब किया जा सकता है जब 50 प्रतिशत से अधिक जिलाध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी हो। इस बार 71 प्रतिशत से अधिक जिलाध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है जिससे प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गो...

ब्लाक प्रमुख के खिलाफ बुलाई गई बैठक स्थगित, अब होगा 9 अप्रैल को बैठक

Image
जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक प्रमुख के खिलाफ आज होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक को टालने के पीछे एसडीएम की तबीयत खराब होने तथा सभी सदस्यों को समय से नोटिस न पहुंचने का कारण बताया गया है। अब यह बैठक 9 अप्रैल को आहूत की गई है। हालांकि आम चर्चा है कि अविश्वास के पक्ष लिए सदस्यों की संख्या को भांपते हुए सत्ता पक्ष के दबाव में यह निर्णय लिया गया है।  मालूम हो कि वार्ड संख्या-37क्षेत्र पंचायत सदस्य  नीलम पाल पत्नी अजय प्रताप पाल द्वारा धर्मापुर की ब्लाक प्रमुख विमलेश यादव पत्नी ओम प्रकाश (मुन्ना) के विरुद्ध 20 फरवरी को आधे से अधिक निर्वाचित सदस्यों के हस्ताक्षर व निशानी अंगूठा सहित  शपथ पत्र अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया था।  जिस पर नियमानुसार अविश्वास प्रस्ताव के लिए क्षेत्र पंचायत की बैठक 19 मार्च दिन बुधवार को पूर्वान्ह 11:00 बजे क्षेत्र पंचायत धर्मापुर कार्यालय पर प्रस्तावित की गई थी जिसकी अध्यक्षता करने के लिए उप जिलाधिकारी, सदर को नामित किया गया था।  ऐनवक्त पर उपजिलाधिकारी सदर ने रिपोर्ट दी  कि उनका...