Posts

Showing posts from March 18, 2025

प्राथमिक विद्यालय इस्माइलगंज सेकेंड में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक हुई संपन्न

Image
अबीर गुलाल के साथ होली मिले : सभी में दिखा एकता की भावना थरवई/ मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय इस्माइलगंज सेकेंड में संकुल स्तरीय बैठक संपन्न हुई जिसमें कुल ग्यारह विद्यालय के टीचर्स गण की मौजूदगी में संपन्न हुई। इस शंकुल स्तरीय बैठक की अध्यक्षता ए आर पी पंकज कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान इस्माइलगंज सेकेंड की प्रधानाध्यापिका सीमा सिंह, टीचर्स में दिव्या त्रिपाठी सहित समस्त टीचर्सगण मौजूद रहीं। इस दौरान अबीर गुलाल के साथ होली मिलन के साथ दिखा सभी में दिखा एकता की भावना।

आग लगने से दुकान (गुमटी) हुई जलकर राख |

सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रतापगंज बाजार में दोपहर अचानक आग लगने से एक गुमटी जलकर राख हो गई। बताते चलें कि प्रतापगंज बाजार हनुमान मंदिर के दक्षिण तरफ स्थित तालाब में कचरों का आंबार लगा हुआ है जिसमें किसी ने राख फेंक दिया था, लेकिन उक्त राख से धीरे-धीरे कचरा सुलग रहा था। उस समय किसी ने ध्यान नहीं दिया, मंगलवार दोपहर एक बजे के करीब तेज हवा चलने की वजह से सूखे तालाब से अचानक आग की तेज लपटें निकलने लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक वहां रखी गई तीन गुमटियों में से एक गुमटी जलकर राख हो गई। दो गुमटियों को किसी तरह बाजारवासियों ने पानी डाल कर बचा लिया। सूचना पाकर 112 नंबर की पुलिस वह दमकल कर्मचारी पहुंच गए और जल रहे आग को काबू में किया। जली हुई गुमटी के मालिक सनी सोनी ताला बंद करके कहीं गए हुए थे। पूछने पर लोगों ने बताया कि उक्त गुमटी में सीट कवर, हेलमेट, बेग व दो पहिया के अन्य सामान रखे गए थे।

दो बीघे की फसल को जलाकर किया राख, जफराबाद का मामला

Image
जफराबाद, जौनपुर।  स्थानीय थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज के सामने किसान दंपति ने दो बीघे जमीन को अधिया पर लेकर सरसों की फसल को बोया था। फसल तैयार होकर कटाई हो चुकी थी। बोझ बनाकर रखा हुआ था। सोमवार की देर रात लगभग 12 बजे अज्ञात अराजक तत्वों ने आग लगा दिया। देखते ही देखते दो बीघे की फसल जलकर राख हो गया। मोहल्ला रसूलाबाद के किसान अनिल प्रजापति तथा उनकी पत्नी सीमा प्रजापति ने बगल के अहमदपुर गांव निवासी समाज्ञा सिंह व सौरभ सिंह की जमीन को अधिया लेकर दो बीघे में सरसों की फसल की खेती किया था। काफी अच्छा फसल तैयार हुआ था। फसल की कटाई हो चुकी थी। 2 दिन पहले खराब मौसम की वजह से सरसों के बोझ में सीलन आ गया था, जिससे उसकी दवाई नहीं हो पाई थी।  मौसम ठीक होने के इंतजार में फसल को एक स्थान पर बुझाई करके रखा गया था। रात करीब 12 बजे उक्त बुझाई किए हुए सरसों के फसल में से तेज आग की लपट निकलते देखा गया। दूरदराज की आबादी के लोग तथा किसान दंपति मौके पर पहुंचे। जब तक लोग कुछ कर पाते फसल जलकर राख हो गया। दंपति किसान ने बताया कि आसपास कोई भी आबादी नहीं है। विद्युत तार भी नहीं है। उक्त फसल

निमंत्रण में गए युवक की मिली लाश, कोहराम |

Image
बदलापुर जौनपुर :  स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बरौली वार्ड में एक सरिया मिस्त्री का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी राजाराम उर्फ गुड्डू गौतम (उम्र करीब 40 वर्ष) सरिया मिस्त्री है। वह सोमवार की शाम बरौली में किसी निमंत्रण में गया था। देर रात वह घर नहीं लौटा परिजन काफ़ी खोजबीन किए तो नहीं मिले जहां मंगलवार की सुबह बरौली कोटेदार के घर के समीप गुड्डू गौतम का शव देखकर किसी ने जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस व मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों और ग्रामीणों में आशंका पैदा हो गई कि शायद किसी ने उसकी हत्या कर शव को यहां फेंक दिया है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं काफ़ी देर तक ग्रामीणों का थाना में जमावड़ा लगा रहा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

पुरानी रंजिश में भाजपा नेता सहित 2 को लाठी डंडे से पीटा |

Image
  जौनपुर।  जिले के फतेहगढ़ गांव में सोमवार की शाम रंजिश को लेकर भाजपा नेता व उनके एक साथी को तीन हमलावरों ने लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया जिनका उपचार सीएससी पर किया गया। घायल की तहरीर पर एक नामजद सहित 3 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। भाजपा के दो बार मंडल महामंत्री रह चुके पंकज सिंह बाइक से शाम को घर से लगभग 500 मीटर दूर खुटहन वाया पट्टीनरेंद्रपुर मार्ग पर स्थित अपने धर्म कांटा से वापस घर लौट रहे थे। साथ में उनका साथी करतार भी था। आरोप है कि मोड़ पर अचानक गांव के ही शक्ति सिंह व 3 अज्ञात हमलावरों ने दोनों पर लाठी डंडे से वार कर दिया। गंभीर चोटें आने से करतार बाइक से सड़क पर गिर बेहोश हो गया। पंकज को भी गंभीर चोटें आईं। शोरगुल सुन ग्रामीणों को मौके की तरफ आता देख हमलावर फरार हो गए। घायल करतार को बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

जफराबाद में तेजी से हो रहा रेल ट्रैक मरम्मत कार्य |

Image
  जौनपुर।  सिरकोनी विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत जफराबाद वाया वाराणसी-लखनऊ रेल प्रखंड मार्ग पर इस समय रेलवे विभाग द्वारा ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य बीसीएम मशीन व जेसीबी के द्वारा किया जा रहा है। रेलवे विभाग के सेक्सन इंजीनियर अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि बीसीएम मशीन, जेसीबी द्वारा गेट नंबर 32 सी / ई2 बाकराबाद पर बुधवार तक कार्य चलता रहेगा जिसके कारण गेट 32 सी / ई2 बाकराबाद मार्ग अवरूद्ध रहेगा।  जब यह रेल ट्रैक मरम्मत कार्य हो जायेगा तो पुनः मार्ग चालू कर दिया जाएगा। श्री पांडेय ने बताया कि यह मरम्मत कार्य रेलवे विभाग में दो साल में एक बार किया जाता है जिससे रेलवे ट्रैक की मजबूती बनी रहे ताकि रेलवे लाइन पटरी से गुजराने वाली

जानवर को बचाने के चक्कर में हादसा, दम्पति घायल

Image
जफराबाद, जौनपुर । स्थानीय कस्बे के बाईपास पर शाहबड़ेपुर गांव के पास सोमवार की रात को कुत्ते को बचाने में बाइक सवार दम्पति गिरकर घायल हो गए। जलालपुर क्षेत्र के कबूलपुर गांव निवासी ओसामा खान अपनी पत्नी सोमैया के साथ बाइक से जौनपुर शहर गया था। वह रात को घर वापस आ रहा था। जैसे ही गांव के पास सड़क पर बाइक के सामने भागकर एक कुत्ता आ गया। ओसामा अचानक ब्रे जफराबाद, जौनपुर । स्थानीय कस्बे के बाईपास पर शाहबड़ेपुर गांव के पास सोमवार की रात को कुत्ते को बचाने में बाइक सवार दम्पति गिरकर घायल हो गए। जलालपुर क्षेत्र के कबूलपुर गांव निवासी ओसामा खान अपनी पत्नी सोमैया के साथ बाइक से जौनपुर शहर गया था। वह रात को घर वापस आ रहा था। जैसे ही गांव के पास सड़क पर बाइक के सामने भागकर एक कुत्ता आ गया। ओसामा अचानक ब्रेक लगाया। बाइक फिसलकर गिर गई। ओसामा की पत्नी सड़क पर गिरी वहीं ओसामा बाइक सहित सड़क के किनारे गहरे गड्ढे में चला गया। उसके गले की हड्डी टूट गई तथा शरीर में काफी चोट आयी। पत्नी को भी चोट लगी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए दोनों को उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में ले जाया गया। बाइक फिसलकर गि...