प्राथमिक विद्यालय इस्माइलगंज सेकेंड में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक हुई संपन्न
अबीर गुलाल के साथ होली मिले : सभी में दिखा एकता की भावना थरवई/ मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय इस्माइलगंज सेकेंड में संकुल स्तरीय बैठक संपन्न हुई जिसमें कुल ग्यारह विद्यालय के टीचर्स गण की मौजूदगी में संपन्न हुई। इस शंकुल स्तरीय बैठक की अध्यक्षता ए आर पी पंकज कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान इस्माइलगंज सेकेंड की प्रधानाध्यापिका सीमा सिंह, टीचर्स में दिव्या त्रिपाठी सहित समस्त टीचर्सगण मौजूद रहीं। इस दौरान अबीर गुलाल के साथ होली मिलन के साथ दिखा सभी में दिखा एकता की भावना।