PDA एकता से ही बचेगा संविधान और आरक्षण:-श्यामलाल पाल
बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में पीडीए जन पंचायत एवं महिला सम्मेलन का भव्य आयोजन श्रीराम जानकी मंदिर के समीप पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संगीता यादव जी द्वारा किया गया। बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री श्यामलाल पाल जी ने कहकि पूरे देश में भाजपा सरकार में शोषितों, वंचितों, दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों के अधिकार रोज़गार आरक्षण और संविधान की लड़ाई माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी लड़ रहे हैं। इस लड़ाई में पीडीए समाज की एकता और जागरूकता आवश्यक है।पीडीए समाज का आवाहन करते हैं कि संविधान, आरक्षण और युवाओं के भविष्य के लिए रोजगार बचाने और मंहगाई पर नियंत्रण करने के लिए समाजवादी पार्टी और श्री अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें। कार्यक्रम को बतौर विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती जूही सिंह, श्री प्रो. लक्ष्मण यादव, विधायक लकी यादव, विधायक डॉ रागिनी सोनकर, श्रीमती चमन आरा, श्रीमती अनीता मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री डॉ अवैद्यनाथ पाल, श्री दीपचंद राम, पिछड़ा वर्ग प्र...