Posts

Showing posts from March 15, 2025

जौनपुर: होली में नहाने गये दो किशोर गोमती में डूबे,

Image
जौनपुर।होली पर्व की खुशियां मातम में बदल गई। दो किशोरों के नदी में डूबने से मौत हो गई।      सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर और हरबसपुर गांव की घटना बताई जा रही है। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर और हरबसपुर गांव निवासी दो युवक की शुक्रवार दोपहर होली उत्सव के बाद स्नान करने पहुंचे गोमती नदी में डूब गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।           बताते है कि गिरधरपुर गांव निवासी रामबचन कश्यप नगर में रहकर नौकरी करता है। रामबचन को दो पुत्र हैं जिसमें से बडा पुत्र नगर में नौकरी करता है और छोटा पुत्र 20 वर्शीय अंकित कश्यप्  घर रहकर घर के कामकाज में मां का सहयोग करता था। शुक्रवार सुबह अंकित अपने मित्रों के साथ होली खेलने के बाद   गोमती नदी में स्नान की योजना बनाया और दोपहर करीब 1 बजे वह अपने मित्रों के साथ गोमती नदी स्नान करने पहुंच गया और जब नदी के अंदर पहुंचा तो नदी के तेज बहाव में बहने लगा और जब तक लोग कुछ समझ पाते अंकित नदी में समा गया और उसकी मौत हो गई। अंकित के साथियों ने मिलकर किसी...

गर्भवती की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या का आरोप,

Image
जौनपुर।जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के बडौना गांव की विवाहिता ने मकान में संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया। मृतका को डेढ़ माह का गर्भ था। अस्पताल में छह घंटे तक पडी रही मृतका का शव देर शाम पुलिस ने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी।  खेतासराय थाना क्षेत्र के हसनपुर पटरियां गांव निवासी सभाराज की बेटी ज्योति का विवाह क्षेत्र के बडौना गांव निवासी बनवारी के बेटे रोहित से 19 मई 2019 में हिंदू रीति-रिवाज से सम्पन्न हुआ था। विवाह के बाद कुछ समय पति-पत्नी का जीवन खुशमय व्यतीत हुआ। दोनों से दो बेटियां भीहैं। बडी बेटी चार वर्षीय अदीक्षा व दो वर्षीय बेटी वासू है। विवाहिता डेढ माह से पेट से थी। गुरुवार की रात विवाहिता ने घर के अंदर मकान में लगे पंखे में साडी के सहारे फंदा लगा अपनी इहलीला समाप्त कर ली।    मौके पर मौजूद परिवार के लोगों ने फंदे से उतारकर आननफानन उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुन...