जौनपुर: होली में नहाने गये दो किशोर गोमती में डूबे,
जौनपुर।होली पर्व की खुशियां मातम में बदल गई। दो किशोरों के नदी में डूबने से मौत हो गई। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर और हरबसपुर गांव की घटना बताई जा रही है। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर और हरबसपुर गांव निवासी दो युवक की शुक्रवार दोपहर होली उत्सव के बाद स्नान करने पहुंचे गोमती नदी में डूब गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते है कि गिरधरपुर गांव निवासी रामबचन कश्यप नगर में रहकर नौकरी करता है। रामबचन को दो पुत्र हैं जिसमें से बडा पुत्र नगर में नौकरी करता है और छोटा पुत्र 20 वर्शीय अंकित कश्यप् घर रहकर घर के कामकाज में मां का सहयोग करता था। शुक्रवार सुबह अंकित अपने मित्रों के साथ होली खेलने के बाद गोमती नदी में स्नान की योजना बनाया और दोपहर करीब 1 बजे वह अपने मित्रों के साथ गोमती नदी स्नान करने पहुंच गया और जब नदी के अंदर पहुंचा तो नदी के तेज बहाव में बहने लगा और जब तक लोग कुछ समझ पाते अंकित नदी में समा गया और उसकी मौत हो गई। अंकित के साथियों ने मिलकर किसी...