हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन संपन्न
सोरांव / सोरांव विकासखंड में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया इस उत्सव में कार्यक्रम का उद्घाटन तहसील सोरांव के उप जिला अधिकारी हीरालाल द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया इस कार्यक्रम में विकासखंड के समस्त 9 न्याय पंचायत से पांच - पांच बाल वाटिका के निपुण बच्चों को स्टेशनरी का गिफ्ट पैक देकर सम्मानित किया गया, इसके अतिरिक्त बल वाटिका के अंतर्गत अच्छा कार्य कर रहे पांच शिक्षकों एवं पांच आंगनबाड़ी कार्यत्रियों को मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर उप जिला अधिकारी ने बच्चों को जिम्मेदारी से सवांरने की बात कही ,उन्होंने टीम भावना के साथ कार्य करने के लिए सभी शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। खंड शिक्षा अधिकारी सुमन मिश्रा ने वंडरबॉक्स के सहयोग से बच्चों को बुनियादी शिक्षा के तहत आधारभूत ज्ञान कराने की बात कही। हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम से प्री प्राइमरी की गुणवत्ता बढ़ाने पर बल दिया, खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह द्वारा देकर किया गया साथ ही क...