Posts

Showing posts from March 12, 2025

हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

Image
सोरांव /  सोरांव विकासखंड में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया इस उत्सव में कार्यक्रम का उद्घाटन तहसील सोरांव के उप जिला अधिकारी हीरालाल द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया इस कार्यक्रम में विकासखंड के समस्त 9 न्याय पंचायत से पांच - पांच बाल वाटिका के निपुण बच्चों को स्टेशनरी का गिफ्ट पैक देकर सम्मानित किया गया, इसके अतिरिक्त बल वाटिका के अंतर्गत अच्छा कार्य कर रहे पांच शिक्षकों एवं पांच आंगनबाड़ी कार्यत्रियों को मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर उप जिला अधिकारी ने बच्चों को जिम्मेदारी से सवांरने की बात कही ,उन्होंने टीम भावना के साथ कार्य करने के लिए सभी शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। खंड शिक्षा अधिकारी सुमन मिश्रा ने वंडरबॉक्स के सहयोग से बच्चों को बुनियादी शिक्षा के तहत आधारभूत ज्ञान कराने की बात कही। हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम से प्री प्राइमरी की गुणवत्ता बढ़ाने पर बल दिया, खंड शिक्षा अधिकारी  द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह द्वारा देकर किया गया साथ ही क...

वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

Image
सोरांव / बुधवार को विकास खंड सोरांव अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर में बड़े ही भव्य तरीके से वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम के उद्घाटन का समारोह आयोजित किया गया।जिसमें बच्चों ने अति सराहनीय रंगारंग प्रस्तुतियां दी व विभिन्न विषयों पर जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, धरती बचाओ, गणेश वंदना, स्वच्छता का संदेश देते हुए कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रुचि सिंह ने मुख्य अतिथियों प्रदेश सचिव किशन सरोज, खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार, एडियो पंचायत सुरेंद्र कुमार पूर्व प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सरांव राजकुमार द्विवेदी, पूर्व ब्लाक प्रमुख आलोक पांडेय, आधार निर्माण फाउंडेशन के मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र आदि अतिथियों का स्मृति चिन्ह के साथ सभी का सम्मान बढ़ाया। मुख्य अतिथि द्वारा हर कक्षा के उत्कृष्ट बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रभाकर पटेल, कंपोजिट विद्यालय जुड़ापुर दांदू के प्रधानाध्यापक चंद्रभूषण मिश्र, एसएमसी अध्यक्ष शिव प्रकाश, सुरेश वैद्य आशुतोष शुक्ला, अचीवर पब्लिक स्कूल के संस्थापक कुलदीप पटेल आदि गणमान्य व्यक्ति म...

सरस्वती विद्या मन्दिर में हर्सोल्लास के साथ मनाया गया रंगोत्सव कार्यक्रम

Image
  प्रयागराज /  सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज सर्वोदय नगर में सरस्वती सभागार में होली का त्यौहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के भैया अंश त्रिपाठी, बहन आस्था पाल, भैया प्रिंस, बहन अन्वेक्षा ने होलिका दहन की कहानी और अनेक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। सभागार में उपस्थित प्रधानाचार्य  सुरेशचन्द्र तिवारी ने बच्चों को होली की महत्ता बताते हुए सुरक्षित और सावधानी पूर्वक होली मानने का संदेश दिया और बताया कि होली का त्यौहार उमंग और उल्लास का अद्भुत त्यौहार है। जो स्थानीय संस्कृति और परम्पराओं को जीवित रखने में मदद करता है। कार्यक्रम प्रमुख ज्योति सिंह, व्यवस्था प्रमुख विजय अभिनन्दन मिश्रा, लोकेश कुमार शर्मा, अरविन्द श्रीवास्तव, शैल, मुस्कान, प्रीति, आराधना, श्वेता, शालिनी एवं भैया बहिन व समस्त आचार्य बंधु भगिनी विद्यालय में उपस्थित रहे |

सीएम योगी ने नवविवाहित 1001 जोड़ों को दिया आशीर्वाद, कहा- जौनपुर के इमरती को मिल गया है जीआई टैग

Image
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शाही किला में आयोजित जौनपुर महोत्सव के तीसरे दिन सामूहिक विवाह में हिस्सा लेने पहुंचे। मौके पर खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव व जिलाधिकारी ने सीएम योगी का स्वागत किया। इसका बाद टीडी कॉलेज के छात्र- छत्राओं द्वारा गणेश वंदना की गई। इस दौरान खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने कहा कि एक बार आग्रह पर मुख्यमंत्री महोत्सव में आए और उन्होंने प्रमाणित किया कि गरीबों के लिए हमेशा खड़े हैं। मुख्यमंत्री ने सभी तबके को सरकारी योजनाओं से जोड़ कर सबका विकास किया है। गरीबों को मुख्य धारा से जोड़ने में सरकार हमेशा तत्पर है। अब तक यहां 12 हजार आवास मुहैया कराया गया है।  सीएम योगी ने अपना संबोधन सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में आए जनप्रतिनिधियों और दूर- दराज से आए लोगों के स्वागत का संदेश देते हुए किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस 1001 नव विवाहित दंपतियों को प्रदेश सरकार की ओर से ह्रदय से अभिनंदन। इस कार्यक्रम से मुझे जुड़ने का अवसर मिला। कहा कि 1.86 करोड़ लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना का लाभ प्रदेश सरकार ने दिया। सभी को सिलिंडर दिया ...

सीएम योगी का होली पर्व पर एलान: 1.86 करोड़ परिवारों को मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर

Image
लखनऊ। होली के ठीक पहले बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 1890 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की। इस योजना का शुभारंभ लखनऊ के लोकभवन सभागार में सीएम योगी ने बटन दबाकर किया। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जहां गैस कनेक्शन के लिए घूस देना पड़ता था, वहीं अब देश में 10 करोड़ परिवारों को ये सुविधा फ्री में उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही होली दीपावली पर गैस सिलेंडर भी मुफ्त दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार होली और रमजान एक साथ है, तो सभी लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि उज्ज्वला योजना को 2016 में शुरू किया गया था, जिसके तहत देशभर में 10 करोड़ परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन मिले। उत्तर प्रदेश में करीब 2 करोड़ लोग इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि 2021 में हमने वादा किया था कि 2022 में सरक...