Posts

Showing posts from March 10, 2025

पीडीए एकता 2027 में भाजपा को साफ करने जा रही है:- सुनील सिंह साजन

Image
 मुख्य अतिथि  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन रहे। विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव एवं ज़िला महासचिव आरिफ हबीब रहे। कार्यक्रम में पहुंचने के पूर्व संबंधित मार्गों पर जगह जगह राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील कुमार साजन का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की आयोजक पूर्व प्रमुख जयंती यादव ने मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील सिंह साजन को चांदी का मुकुट, अंगवस्त्रम एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीडीए जनपंचायत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने कहा कि पीडीए विचारधारा की लड़ाई वही लड़ाई है जिसे महात्मा गांधी, बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर एवं डॉ राममनोहर लोहिया ने लड़ा था। इसी लड़ाई को आखिरी सांस तक मान्यवर कांशीराम और नेताजी मुलायम सिंह यादव ने लड़ा आज उसी लड़ाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लड़ रहे हैं। पीडीए समाज को संकल्प लेकर अपने अधिकारों, सम्मान, आरक्षण, संविध...

महिला ढाबा संचालक से मारपीट करने के आरोप में प्रधानपति समेत 5 गिरफ्तार

Image
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर में स्थित न्यू लकी ढाबा संचालिका से मारपीट के आरोपित दबंग को उसके 4 साथियों सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर फूलचंद पांडेय ने बताया कि न्यू लकी ढाबा पर मारपीट के आरोपित कबीरूद्दीनपुर निवासी प्रधानपति वीरेंद्र यादव, सरैया थाना जफराबाद निवासी अतुल यादव, पतेहियां थाना गौराबादशाहपुर अश्वनी यादव, विजय यादव निवासी कबीरूद्दीनपुर तथा पवन यादव निवासी सरैया थाना जफराबाद ने बीते रविवार शाम को ढाबे पर चढ़कर ढाबा संचालिका कांती यादव (35) पत्नी सुभाष यादव को गुंडई करते हुए जमकर मारपीट दिया तथा जाते समय जान से मारने की धमकी भी दिया। इस पर रात में ही कांती यादव अपने पति के साथ थाने पर पहुंचकर नामजद तहरीर दिया जिसमें मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आ गयी। थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय, उपनिरीक्षक रवि प्रकाश के साथ रात के डेढ़ बजे विथार मोड़ के पास से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष फूलचन्द पांडेय ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले भी प्रधानपति वीरेंद्र यादव द्वारा उक्त ढाबे पर तोड़फोड़ और मारपीट की गई थी।...