प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाई त्रिवेणी संगम में डुबकी.
महाकुंभ 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ महाकुंभ 2025 की शुरुआत पौष पूर्णिमा (13 जनवरी 2025) को हुई थी और यह महाशिवरात्रि (26 फरवरी 2025) तक चलेगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु आ रहे हैं। पवित्र स्नान से पहले पीएम मोदी ने की बोट राइड त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने यमुना नदी में नौका विहार किया। इसके बाद पीएम मोदी ने रुद्राक्ष की माला धारण कर और मंत्रोच्चार करते हुए नदी में खड़े होकर मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना की। पिछले तीन महीनों में प्रधानमंत्री मोदी का प्रयागराज में यह दूसरा दौरा होगा। 38 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान बुधवार सुबह 8 बजे तक ही गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में 3.748 मिलियन (37.48 लाख) श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके थे। इनमें से...