Posts

Showing posts from February 5, 2025

मिल्कीपुर उपचुनाव 2025 : मिल्कीपुर में 65.25% वोटिंग, सपा नेताओं ने लगाए गंभीर आरोप

Image
अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 65.25% वोटिंग हुई. समाजवादी पार्टी ने वोटिंग में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद की पत्नी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया मिल्कीपुर उपचुनाव 2025 : उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई. अयोध्या के मौजूदा सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा विधायकी छोड़ने पर यह सीट खाली हुई है. मिल्कीपुर उपचुनाव में मुकाबला समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच है. एक तरफ समाजवादी पार्टी से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद और भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभान पासवान के बीच है. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने इस उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है.