Posts

Showing posts from February 4, 2025

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम को लग सकता है बड़ा झटका. !

Image
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिटनेस की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल नहीं पाएंगे.  बता दें कि टीम इंडिया को चैंपिंयस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. वहीं BCCI ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फिटनेस की वजह से टीम से बाहर कर दिया है. ऐसे में बुमराह अगर फिट नहीं होते हैं तो वो चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हो सकते हैं.   टेस्ट रैंकिंग में न. 1 है तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह   बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल की थी. बुमराह ने किसी भी भारतीय गेंदबाज़ से ज़्यादा रेटिंग अंक हासिल किए हैं.  बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ शानदार प्रदर्शन किया था. बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के पहले मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. 

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.

Image
मौसम I इस साल सर्दी जल्दी खत्म हो रही है और गर्मी तेजी से बढ़ रही है इसका सीधा असर रवि की फसल पर पड़ सकता है ये किसानों के लिए चिंता का विषय बन गया है क्योंकि इस समय गर्मी आने से पैदावार प्रभावित हो सकती हैं  विशेषज्ञों के अनुसार समय से पहले बढ़ती गर्मी गेहूं की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचती है अगर गेहूं के दाने बनने से पहले तापमान बढ़ जाए तो बीज पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाते हैं और दाने हल्के रह सकते हैं  और इससे प्रोडक्शन में गिरावट आ सकती है  चना और सरसों की फसल पर भी पड़ सकता है असर  चना और सरसों की फसल प्रभावित हो सकती हैं ज्यादा गर्मी से इन फसलों की बढ़त रुक जाती है बीज समय से पहले पक कर खेत में ही झड़ जाते हैं इससे किसानों को भारी नुकसान हो सकता है  कृषि वैज्ञानिकों का सुझाव है कि किसान सिंचाई और अन्य तरीकों से फसलों को गर्मी से बचने की कोशिश करें  

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

World Cancer Day 2025 : हर साल 4 फरवरी को पूरी दुनिया में विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। यह दिन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने, इसके बारे में जानकारी फैलाने और इस बीमारी से लड़ने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रयासों को मजबूत करने का एक खास मौका देता है। कैंसर आज दुनिया भर में मौत के बड़े कारणों में से एक है और इसके बढ़ते मामलों को देखते हुए इस दिन का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। विश्व कैंसर दिवस का उद्देश्य न केवल लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना है, बल्कि इसके बचाव, उपचार और रोकथाम के लिए मिले-जुले प्रयासों को बढ़ावा देना भी है।  कैंसर के प्रति जागरूकता की जरूरत कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो शुरुआती स्टेड में पकड़ में आने पर अक्सर ठीक हो सकती है। लेकिन, अधिकांश मामलों में लोगों को कैंसर के लक्षणों के बारे में जानकारी नहीं होती है, जिसके कारण यह बीमारी अग्रिम अवस्था में पहुंच जाती है और उपचार मुश्किल हो जाता है। इसलिए, कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना बेहद जरूरी है। विश्व कैंसर दिवस के माध्यम से लोगों को कैंसर के लक्षणों, जैसे कि अचानक वजन कम होना, लंबे समय तक खांसी या गले में खराश...