किन्नर ड्राइवर गोपाल विश्वकर्मा हत्या कांड का पर्दाफाश तीन शूटर व एक साज़िश साजिशकर्ता समेत चार गिरफ़्तार
जौनपुर । किन्नर के ड्राइवर गोपाल विश्वकर्मा हत्याकांड का आज पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन शूटर व एक साजिशकर्ता को हत्या में इस्तेमाल की पिस्टल, कारतूस व बाइक को बरामद करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया। यह सनसनी खेज वारदात बीते दो जनवरी की शाम करीब छः बजे के आस पास मोहल्ला रशीदाबाद में ड्राइवर गोपाल विश्वकर्मा की मोटर साइकल सवार तीन बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा कर हत्या कर फरार हो गए थे इस सनसनी खेज वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी । सूचना मिलते ही मौके पर भरी पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए थे और जांच पड़ताल शुरू कर दी थी इस घटना के जल्द खुलासा का आश्वासन देते हुए चार टीम गठित की थी इस वारदात के पीछे सोनी किन्नर की प्रॉपर्टी का मामला सामने आया पुलिस इसी एंगल पर काम कर रही थी । आज पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि किन्नरों की आमदनी के चलते दूसरे किन्नर के साथ रहने वाले बृजलाल प्रजापति उर्फ अंशु निवासी सराय ख्वाजा पिछले काफी दिनों से हत्या की साज़िश रच रहा था ।...