वक्फ बिल को लेकर आगरा और मथुरा के बाद मुजफ्फरनगर में बढ़ाई गई सुरक्षा, संभल में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
लखनऊ।मोदी सरकार ने लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश किया।लोकसभा में विधेयक पेश किए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश में पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर है।एहतियात के तौर पर कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।मथुरा,आगरा और लखनऊ के बाद मुजफ्फरनगर के संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई।वहीं संभल में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।
मुजफ्फरनगर डीएम उमेश मिश्रा और एसएसपी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया।अधिकारियों ने बताया कि खालापार इलाके समेत प्रमुख इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया।वहीं स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है।जिले में स्थिति शांतिपूर्ण है।
संभल में एसएसपी केके विश्नोई के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि संभल और नखासा थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। हर जगह शांति है,पुलिस भी पूरी तरह सतर्क है।एएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पोस्टों पर नजर रखी जा रही है,निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
मथुरा और आगरा में भी पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है।मथुरा के मिश्रित आबादी डीग गेट,मटिया गेट,भरतपुर गेट,चौक बाजार, दरेसी रोड समेत अन्य स्थानों पर पुलिस गश्त कर रही है।आगरा में जामा मस्जिद के आसपास वाले इलाके में पुलिस और पीएसी की तैनाती की गई है।कई स्थानों पर फ्लैग मार्च भी किया।पुलिस ने एक स्थान पर चार से अधिक लोगों के खड़े होने पर भी पांबदी लगाई है।
सूबे की राजधानी लखनऊ में 11 संवेदनशील स्थानों पर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है।सतखंडा,रूमी गेट,चौक समेत कई स्थानों पर आरएएफ,एसएसबी और पीएसी ने रूट मार्च किया। वहीं कुछ स्थानों ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।
Comments
Post a Comment