सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रारंभ हुआ नया शिक्षण सत्र



प्रयागराज / सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सर्वोदय नगर की मीडिया प्रभारी श्रेया सिंह के विज्ञप्ति के अनुसार तीन अप्रैल से विद्यालय में नए शिक्षण सत्र का  शुभारंभ किया गया । सर्व प्रथम भैया बहिनों का विद्यालय के प्रवेश द्वार पर विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र तिवारी  एवं अन्य आचार्य बंधु भगिनी जी ने तिलक चन्दन लगाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पर्चान के साथ किया गया जिसके अतिथि संत शिरोमणि यमुना पुरी जी महाराज, सचिव महानिर्वाणी अखाड़ा प्रयागराज  एवं अन्य महानुभावों सतीश भारतीय सांस्कृतिक परिषद के महानगर अध्यक्ष भी उपस्थित रहे। परम सन्त पूज्य यमुना जी महाराज का परिचय सतीश कुमार गुप्ता ने कराया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य ने महाराज का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत अभिनन्दन वंदन एवं सम्मान किया गया।परम सन्त पूज्य यमुना जी  महाराज ने बच्चो को मानसिक और शारीरिक उत्कृष्ठता पर विशेष ध्यान देने की सलाह देते हुए भैया बहिनों को पर्यावरण के विभिन्न तत्वों को भैया बहिनों के दैनिक कार्यों से जोड़ते हुए उनके संरक्षण की बात कहते हुए उनके महत्व को रेखांकित किया साथ  ही साथ भारत की विश्व में ऐतिहासिक महत्ता को भी समझाया  विद्यालय के नवीन सत्र 2025 - 26 में सभी भैया बहिन यशस्वी हों एवं विद्यालय वैभव शाली होने का आशीर्वाद दिया। अपने आशीर्वाद स्वरूप भैया बहिनों  एवं आचार्य परिवार पर पुष्प वर्षा की  तत्पश्चात सभागार में सुंदरकांड का पाठ एवं हवन कराया गया। भैया बहनों और विद्यालय परिवार के सभी आचार्यों ने अपना योगदान दिया। इसी क्रम में प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र तिवारी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नए शिक्षण सत्र का प्रारंभ किया। उन्होंने विद्यालय में शिक्षण कार्य को नए तरीके नई ऊर्जा के साथ प्रारंभ करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में व्यवस्था प्रमुख विजय अभिनंदन, लोकेश, धर्मेंद्र, आराधना जी, श्रीमती ज्योति जी, शैल जी, प्रीति, पूजा जी एवं विद्यालय परिवार के समस्त आचार्य एवं आचार्या उपस्थित रहे ।

                            कृष्ण मोहन मौर्य ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज