बेवजह कटौती से उपभोक्ता परेशान, पावरहाउस पर कई सालों से लोकल का कर्मी कर रहा सिर्फ धनउगाही जिम्मेदार मौन।
जौनपुर के बदलापुर में बिजली विभाग के लापरवाह क्रमचारियों से जनता हैरान मचा है त्राहिमाम।
जौनपुर ---जहां योगी राज में अधिकारी क्रमचारी अपने होश ठिकाने लगाकर जनता के सहयोग में लगे हैं वहीं जिले के बदलापुर क्षेत्र में बिजली विभाग के क्रिया कलापों से जनता और किसान तथा ब्यापारी लोग त्राहिमाम कर रखें है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त क्षेत्र के ऊदपुरगेल्हवा गांव में लम्बे समय से बिजली के क्रमचारियों द्वारा कटौती कर के नाक में दम कर रखा है, इस सब की लगातार सिकायत पर जिम्मेदार मौन हैं। बताया जा रहा है कि यहां तैनात लोकल का ही एक ब्यक्ति जो पिछले कई सालों से विभाग के क्रमचारियों की रहमोकरम पर पड़ा है यह सिर्फ धनउगाही का कार्य कर रहा है। लोग यह भी बता रहे हैं कि यहां के जेअई और एसडीओ तो फोन नहीं उठाते और तो और रहेंगे छुट्टी पर और दिखाएंगे ड्यूटी लिखा पड़ी में गैरहाजिरी में हो जा रहा सटडाऊन। आलम यह कि घंटों आधा घंटे की कटौती पर भी यह लोग सुबह से साम तक गैर जिम्मेदार की तरह कार्य करते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है यह लोकल गांव का तैनात कर्मी बदलापुर विभाग के क्रमचारियों की कृपा पर लोगों को हैरान कर रखा है, यह ब्यक्ति सिर्फ धनउगाही पर लगा पड़ा है। और जिम्मेदार मौन होकर मजे काट रहे हैं।
Comments
Post a Comment