प्राथमिक विद्यालय हरिरामपुर में बच्चों का राशन हुआ चोरी : पूर्व में भी हुई थी चोरी


थरवई / बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने प्राथमिक विद्यालय में रखा एम डी एम का राशन जो बच्चों को प्रतिदिन मध्याह्न भोजन दिया जाता है हुआ चोरी।  विकासखंड सोरांव अंतर्गत थाना क्षेत्र थरवई के प्राथमिक विद्यालय हरिराम पुर में बीती रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय में रखे बच्चों के लिए राशन में तीन कुंतल चावल को पार कर दिए। बुधवार की सुबह जब विद्यालय स्टॉफ में प्रधानाध्यापिका केशरा वर्मा, अध्यापिका नीलम विद्यालय पहुंची। जब राशन वाले रूम की तरफ गईं तो देखा की किचन का ताला टूटा हुआ है और ड्रम में रखे राशन में चावल को चोरों ने पार कर दिया। तभी इसकी सूचना डायल 112 को दिया गया साथ ही इसकी लिखित सूचना स्थानीय थाना थरवई पर दी गई। प्रधानाध्यापिका केशरा वर्मा ने बताया की पूर्व में भी 13 नवंबर को 2023 को अज्ञात चोरों द्वारा 2 कुंतल चावल, तेल, दलहन व विद्यालय के कुछ जरुरी कागजात भी गायब हुआ था। वहीं 9 अगस्त 2024 को पुनः अज्ञात चोरों ने विद्यालय में की चोरी जिसमें गेहूं, चावल, दलहन, मसाले व जरुरी कागजात विद्यालय से चोरी हुए थे जिसकी सूचना लिखित रूप से स्थानीय थाना थरवई पर दी गई थी। जिसमें अज्ञात चोरों के खिलाफ नहीं दर्ज हुई थी चोरी की रिपोर्ट। वहीं    चोरों पुनः हौसला दिखाते हुए विद्यालय में रखे तीन कुंतल चावल को ताला तोड़कर पार कर दिए जिसकी लिखित सूचना थाना थरवई पर दी गई। खबर लिखे जाने तक़ अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज नहीं हुई थी रिपोर्ट। 

        
            कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें ) 8756586299

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर की नई मुख्य विकास अधिकारी बनीं IAS मृणाली जोशी, साईं सीलम तेजा प्रयागराज स्थानांतरित

सपा सांसद के मुरीद हुए बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र, बाबा दुबे ने की खिंचाई |

झंडा लगाने के विरोध में दलितों पर जानलेवा हमला, छत से पथराव