बड़गांव में निकाली गई "स्कूल चलो अभियान" की रैली


थरवई   मऊआईमा विकासखंड के बड़गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को "स्कूल चलो अभियान" के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का नेतृत्व खंड शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी ने किया। अभियान का उद्देश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और अधिक से अधिक बच्चों का स्कूल में नामांकन सुनिश्चित करना है।रैली में विद्यालय के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शिक्षा से जुड़े प्रेरणादायक नारे लगाए। "हर बच्चा अब पढ़ेगा, स्कूल चलो अभियान से जुड़ेगा", जैसे स्लोगन लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे। गांव की गलियों से होते हुए रैली पूरे क्षेत्र में घूमी।इस मौके पर ग्राम प्रधान सूर्य प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार गिरी, अनीता सिंह, फुलेश्वर सिंह, रोड प्रताप, शैलेंद्र, विजेंद्र सिंह, श्याम बहादुर और अशोक यादव भी उपस्थित रहे। सभी ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की।खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सरकार की मंशा है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने सभी से इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।
 

कृष्ण मोहन मौर्य ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: योगी पुलिस के इनकाउंटर के डर से एक लाख रुपये का इनामी बदमाश कोर्ट में सरेंडर

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज