जौनपुर: योगी पुलिस के इनकाउंटर के डर से एक लाख रुपये का इनामी बदमाश कोर्ट में सरेंडर


जौनपुर। योगी आदित्यनाथ सरकार की सख्त पुलिस कार्रवाई और इनकाउंटर की आशंका से घबराकर *एक लाख रुपये का इनामी बदमाश अनुज मौर्या* ने शुक्रवार को जौनपुर की दीवानी अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। अनुज मौर्या पर लखनऊ के विकासनगर थाने में लूट का मामला दर्ज था और वह पुलिस की तलाश में था।  

पुलिस का दबाव और आत्मसमर्पण
अनुज मौर्या, उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के उतरगांव निवासी, पर लखनऊ में एक बड़ी लूट की वारदात का आरोप था। पुलिस उसे पकड़ने के लिए जोर-शोर से छापेमारी कर रही थी, लेकिन योगी सरकार के इनकाउंटर की नीति के डर से उसने कोर्ट में सरेंडर करने का फैसला किया।  

कोर्ट परिसर में पुलिस का जबरदस्त हाईअलर्ट:
जैसे ही अनुज मौर्या के आत्मसमर्पण की खबर पुलिस को लगी, जौनपुर की दीवानी अदालत परिसर को पुलिस छावनी में बदल दिया गया। एसपी, सीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच अनुज को अदालत में पेश किया गया।  

क्या है मामला?
अनुज मौर्या पर लखनऊ के विकासनगर थाने में एक सशस्त्र लूट का आरोप है। उसके खिलाफ पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस का दबाव बढ़ने के बाद उसने सीधे अदालत में सरेंडर करने का रास्ता चुना।  

योगी सरकार की सख्त नीति का असर
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कार्यकाल में अपराधियों के खिलाफ *जीरो टॉलरेंस* की नीति अपनाई गई है। पुलिस द्वारा किए गए एक के बाद एक इनकाउंटर से अपराधी इतने खौफजदा हैं कि अब वे खुद ही सरेंडर करने लगे हैं। अनुज मौर्या का केस भी इसी डर का नतीजा है।  

अब अनुज मौर्या को पुलिस कस्टडी में ले जाया गया है, जहां से उसे संबंधित थाना पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।  

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज