भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ प्रयागराज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, गंगा पार प्रयागराज के समस्त सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्यगणों को सूचित किया जाता है कि पत्रकार साथियों की सुविधाओं एवं मान-सम्मान को ध्यान में रखते हुए जिला योजना एवं माननीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आवश्यक विकास कार्यों को प्रस्तावित किया जा रहा है।
यदि किसी भी पत्रकार साथी को सड़क, नाली, इंटरलॉकिंग, सीसी रोड, हाई मास्क, स्ट्रीट लाइट, विद्युतीकरण आदि की आवश्यकता हो, तो कृपया इसकी जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराएं। प्राप्त सूचनाओं के आधार पर वित्तीय वर्ष 2025-26 में इन विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे पत्रकार साथियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और उनके सम्मान में वृद्धि हो।आप सभी से अनुरोध है कि अपनी आवश्यकताओं को यथाशीघ्र अवगत कराएं ताकि इन्हें संबंधित विभागों तक समय रहते पहुंचाया जा सके। उक्त कार्य का प्रस्ताव 20 अप्रैल तक भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ को अवगत कराते हुए संबंधित विभागा अध्यक्ष के माध्यम से उक्त कार्य को समय से किया जाना है
आपका जिला अध्यक्ष
श्याम कृष्णा पिंटू शुक्ला
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ,
गंगा पार प्रयागराज
Comments
Post a Comment