प्राथमिक विद्यालय बगहियां में बड़े ही भव्य तरीके से बाबा साहब की मनाई गई जयंती
थरवई / भारत रत्न सम्मानित संविधान निर्माता व समाज सुधारक रूप में जाने जाने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती प्राथमिक विद्यालय बिगहिया में बड़े ही भव्यता के साथ मनाया गया। प्रधानाध्यापिका अल्पना सिंह निर्देशन कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें कार्यक्रम की आयोजिका सहायक अध्यापिका रीता शर्मा द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम की रूपरेखा व सफल बनाने में मुख्य भूमिका रही। इस दौरान बच्चों ने बाबा साहब की जयंती पर हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में अपनी अपनी प्रस्तुतियां दीं। बच्चों में कक्षा पांचवी की छात्रा महक, कक्षा तीसरी की छात्रा श्रेयांशी व कक्षा चौथी क्लास की छात्रा दीपिका ने बड़े ही भव्य तरीके से अपने विचार प्रस्तुत करते हुए भावपूर्ण नृत्य करते हुए सबके मन को मोह लिया। प्रिंसिपल अल्पना सिंह, शिक्षिका रीता सिंह ने भीम राव की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस दौरान मौजूद रहीं माधुरी सिंह, कल्पना देवी व अंकित पाण्डेय आदि मौजूद रहते हुए अपनी अहम् भूमिका निभाई।
कृष्ण मोहन मौर्य ( सच खबरें ) 8756586299
Comments
Post a Comment