पीयू की हॉकी खिलाड़ी पूजा का भारतीय टीम में चयन पर ख़ुशी
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सूर्यबली यादव पी.जी. कालेज, देवकली, सरायख्वाजा, जौनपुर की बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा पूजा यादव का चयन भारतीय महिला हाकी टीम में होने की सूचना प्राप्त होने पर विश्वविद्यालय में ख़ुशी की लहर है।
विश्वविद्यालय की महिला हॉकी टीम की सदस्य पूजा यादव ने सत्र 2023-2024 में पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता किट्ट विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर में उपविजेता, खेलो इण्डिया युनिवर्सिटी गेम्स 2024 में प्रतिभाग तथा सत्र 2024-2025 में सम्बलपुर विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर में तृतीय स्थान प्राप्त किया था ।
पूजा यादव की इस सफलता से कुलपति प्रो. वन्दना सिंह, कुलसचिव महेन्द्र कुमार, परीक्षा नियन्त्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह, सचिव खेलकूद परिषद प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने बधाई दिया है। विश्वविद्यालय की हॉकी महिला टीम लगातार अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही है तथा विगत वर्ष से खेलो इंडिया विश्वविद्यालयीय खेल के लिए अर्हता प्राप्त कर रही है।
इस अवसर पर प्रभारी खेलकूद रजनीश कुमार सिंह, डॉ. राजेश सिंह, अलका सिंह चौहान, विजय प्रकाश, जय सिंह गुहिलौत, भानु प्रताप शर्मा, सतेन्द्र कुमार सिंह, सहित समस्त कर्मचारियों ने मिठाई बॉटकर ख़ुशी का इजहार किया है
Comments
Post a Comment