टीबी मुक्त भारत के लिए क्रिकेट का जादू, लायन्स शाही किला इलेवन बनाम लायन्स शाही पुल इलेवन के बीच हुआ मैच
टीबी उन्मूलन जागरूकता हेतु लायन्स क्लब ने खेला मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच
टीबी मुक्त भारत जागरूकता अभियान के लिए लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा स्थान शिया कालेज ग्राउंड में मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया है। जिसमे लायन्स शाही पुल इलेवन बनाम लायन्स शाही किला की टीम ने भाग लिया। लायन्स शाही पुल इलेवन के कप्तान डा वी एस उपाध्याय ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवर में 104 रन बनाये। संजय श्रीवास्तव ने 26, सै मो मुस्तफा ने 21, डा अमित पाण्डेय 16, डा संदीप मौर्य 11, मनोज चतुर्वेदी 4, शकील अहमद 7 व शत्रुघ्न मौर्य ने 6 रन बनाए।
जवाब में डा मदन मोहन वर्मा की अगुवाई वाली लायन्स शाही किला टीम ने 11.2 ओवर में 105 रन बनाकर मैच जीत लिया। डा संजीव मौर्य ने 50, योगेश साहू 29, डा क्षितिज शर्मा 6 व सीए राजेशराज गुप्ता ने 12 रन बनाये।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नपपा दिनेश टंडन ने कहा कि हमें टीबी मुक्त भारत बनाना है और ऐसे में लायन्स सदस्यों का यह मैत्री मैच टीबी उन्मूलन के ख़िलाफ जागरूकता फैलाने का काम करेगा।
जीएटी एरिया लीडर डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि हम मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ खेल सकते हैं, लेकिन हमारी असली लड़ाई टीबी के खिलाफ है। हमारा नारा है हम खेलेंगे, लेकिन टीबी हारेगा। इस मैच का मकसद इस संदेश को लोगों तक पहुंचाना है।
वरिष्ठ चिकित्सक डा वी एस उपाध्याय ने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए खेल या व्यायाम बहुत ज़रूरी है। आज के मैच का मुख्य उद्देश्य लोगों तक संदेश पहुंचाना है कि टीबी उन्मूलन हेतु हमें देश से टीबी को खत्म करना है। हार-जीत एक तरफ है, लेकिन देश को टीबी मुक्त बनाना ही असली लक्ष्य है। टीबी हारेगा- देश जीतेगा।
डा एम एम वर्मा ने इस तरह के कार्यक्रम की सराहना की जिससे फिट रहने, साहचर्य बढ़ाने के साथ ही साथ जागरूकता के लिए भी प्रेरित किया जाता है।
टीबी मुक्त भारत अभियान के मंडल चेयरमैन सै मो मुस्तफा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। इसलिए लायन्स क्लबो द्वारा जनता को टीबी के प्रति जागरूक करने के लिए निरन्तर कई प्रकार के कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
मैच में लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। जिसमे संदीप गुप्ता, आर पी सिंह, संजय सिंघानिया, रामकुमार साहू, लखन श्रीवास्तव, सुशील अग्रहरी, वीरेंद्र मौर्य, रितेश गुप्ता, आदि शामिल रहे। अम्पायर अनिल अस्थाना व प्रवीण श्रीवास्तव एवं मैच रेफरी विवेक यादव रहे।
इस अवसर पर उत्साहवर्धन के लिए सुरेश चन्द्र गुप्ता, सोमेश्वर केसरवानी, ममता उपाध्याय, अज़मत जबी, मधु चतुर्वेदी, जूली गुप्ता, मिदहत फात्मा, हेमा श्रीवास्तव, गीता गुप्ता, सुधारानी, संगीता गुप्ता, ज्योति शाह, डा शिवानन्द अग्रहरी, अनिल गुप्ता, वजीह आब्दी, नीरज शाह सहित काफी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे दर्शक के रूप में उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment