गोहत्या व पशु क्रूरता का वांछित अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे
थरवई / बीते वर्ष 28 मई 2024 को कंटेनर में लदे 34 गौवंशीय पशुओं को बरामद किया गया था। अभियुक्त इरशाद अहमद पुत्र मुस्ताक अहमद जो थाना कैंट अंतर्गत बेलीगांव का रहने वाला था। 34 गौवंशीय पशुओं से लदे कंटेनर में लोडकर अपनी चार पहिया वाहन स्विफ्ट डिजायर से कन्टेनर के आगे आगे चलते हुए पथ प्रदर्शन के रूप में कन्टेनर को पास कराया जा रहा था घटना के समय मौके से फरार हो गया था। जिसमें गोवध निवारणव पशु क्रूरता अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत किया गया था पुलिस ने मामलों को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुटी रही। शनिवार को मुखबिर की खास सूचना पर फरार अभियुक्त इरशाद अहमद को एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार गौतम कुशल नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रावेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र थरवई के थरवई रेलवे क्रॉसिंग के पास अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार। जिस पर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
8756586299
Comments
Post a Comment