जौनपुर के महराजगंज पुलिस टीम ने गोन्दालपुर गांव से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।


*जौनपुर।* जिले के महाराजगंज थाने की पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के गोन्दालपुर गांव से दो वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
जानकारी के अनुसार जौनपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/वारण्टीयों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बदलापुर के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक महराजगंज के कुशल नेतृत्व में थाना महराजगंज पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारण्ट मु0नं0 8797/2023धारा 323 /504/506/427 भादवि से सम्बन्धित 02 वारण्टी अभियुक्तगण 1.विजय पाल बिन्द पुत्र रामलाल बिन्द उम्र करीब 55 वर्ष 2. मुरलीधर बिन्द पुत्र विजयपाल बिन्द उम्र 25 वर्ष, निवासी गण ग्राम गोन्दालपुर थाना महराजगंज जनपद जौनपुर को बीते दिन सतर्क रूप से रेकी कर गिरफ्तार करते हुए इनका चालान न्यायालय भेजा गया।
नाम/पता वारण्टी  अभियुक्त .... 1.विजय पाल बिन्द पुत्र रामलाल बिन्द निवासी ग्राम गोन्दालपुर थाना महराजगंज जनपद जौनपुर। 2.मुरलीधर बिन्द पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम गोन्दालपुर थाना महराजगंज जनपद जौनपुर ।
अभियुक्त गणों को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम.... 1.उ0नि0 शिवप्रसाद पाण्डेय थाना महराजगंज चौकी प्रभारी एबीएस नगर।जौनपुर 2.हे0का0 रामानन्द यादव थाना महराजगंज जनपद जौनपुर अन्य रहे। 3.का0 राजन यादव थाना महराजगंज जनपद जौनपुर।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जौनपुर में नाबालिक लड़की से गैंगरेप, पुलिस ने 9 आरोपियों को पकड़ा

यूपी बोर्ड का परीक्षाफल घोषित, 10वीं में यश प्रताप सिंह और 12वीं महक जायसवाल ने किया टॉप