बदलापुर में जेसीबी मशीन के संचालक से रिस्वत के मामले में डिमोशन पे हटाए गए संतवीर सिंह बने एसडीएम सदर



जौनपुर के सदर उप जिलाअधिकारी पवन कुमार ने एसडीएम न्यायिक मछलीशहर का कार्यभार संभाला


जौनपुर----जिले में एसडीएमों का आज हस्तांतरण हुआ जिसमें बदलापुर में घुसखोरी और धनऊगाही के लिए चर्चित सोशल मीडिया पर कई बात को लम्बे समय तक बदनाम हुज एंव जेसीबी मशीन मालिक से बीस हजार रुपए शुल्क लेने के मामले में छिछवालेद की स्थिति झेले डिमोशन पर मछलीशहर भेजे गए एसडीएम न्यायिक मछलीशहर रहे संतवीर सिंह को शुक्रवार को एसडीएम सदर ने चार्ज भार ग्रहण कर लिया। 
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने जनपद के दो तहसीलों के एसडीएम के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। इस क्रम में उप जिलाधिकारी सदर रहे पवन कुमार सिंह को एसडीएम न्यायिक मछलीशहर नियुक्त किया गया है, वहीं न्यायिक एसडीएम रहे संतवीर सिंह को एसडीएम सदर का चार्ज दिया गया है। शुक्रवार को एसडीएम संतवीर सिंह ने बतौर एसडीएम सदर एवं पवन कुमार सिंह ने न्यायिक एसडीएम मछलीशहर का कार्यभार ग्रहण कर लिया लेकिन चर्चाओं की माने तो क्या बदलापुर में तैनात रहे संतबीर सिंह सदर में भी गुल खिलाएंगे या मुख्यालय होने के चलते कुछ संयमित रहेंगे। यह सब बात वक्त ही बताएगा।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में महराजगंज के तत्कालीन बीडीओ, सेक्रेटरी समेत 18 लोगों पे कोर्ट ने दिया मुकदमे का आदेश डेढ़ करोड़ सरकारी किया गया गबन।

जौनपुर में क्या बोले अखिलेश यादव- वक्फ बिल पर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

जौनपुर में पहुंच रहे देशभर के खिलाड़ी, 12 से 15 अप्रैल तक बड़ा खेल आयोजन |