पुलिस ने पिकप लूटकांड का किया खुलासा,लूटी गई पिकप,स्कार्पियो समेत एक बदमाश गिरफ्तार
स्थानीय बाईपास पर पिछले 17 अप्रैल की रात को स्कार्पियो सवार बदमाशों ने चालक को पीटकर पिकप तथा मोबाइल लूट लिया।पिकप चालक वाराणसी के फूलपुर क्षेत्र के पिंडरा निवासी नखड़ू उर्फ मोहम्मद अली पुत्र महबूब अली अपने पिकप से नंदनी कम्पनी का सोनपापड़ी लेकर शाहगंज कस्बे के मनोज शाह की दुकान पर आया था।वह जब वापस लौट रहा तब स्कार्पियो सवार बदमाशों ने ऊक्त स्थान पर घटना को अंजाम दिया था।चालक ने दूसरे के मोबाइल से घटना की सूचना पुलिस को दिया।घटना के बाद हड़कम्प मच गया था।पुलिस के लिये यह चैलेंज बन गया था।पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने घटना के खुलासे के लिए थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव व एसओजी टीम को निर्देश दिया था।उसी दिन एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में घटना के खुलासे के लिए टीमो का गठन किया गया। ।पुलिस की टीम ने पुरे क्षेत्र व शाहगंज से लेकर आजमगढ़ के विभिन्न बाजारों व क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों को तलाश डाला।उसके बाद थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव व एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में गौतस्करों के लिए ऊक्त पिकप की रेकी करने वाला शाहगंज कस्बे के सबरहद निवासी सलमान उर्फ साहिल पुत्र फिरोज बेलाव पूल के पास है।थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव व एसओजी प्रभारी रामजनम यादव चौकी प्रभारी मनोज कुमार राय,स्वाट प्रभारी एसआई श्रीप्रकाश शुक्ला आदि मय फोर्स ऊक्त स्थान पर पहुंच गए।वहां पर उन्होंने सलमान उर्फ साहिल को गिरफ्तार कर लिया।उसने पुलिस को बेलाव के पास के जंगल मे मौजूद लूट की पिकप तथा घटना में शामिल स्कार्पियो को बरामद करवाया।
इस घटना के बारे में एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि घटना में जफराबाद प्रभारी जयप्रकाश यादव,व एसओजी टीम ने काफी मेहनत किया।उनके द्वारा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से पता चला कि पिकप लूट के बाद आजमगढ़ की तरफ गयी थी।उन्होंने यह भी बताया कि घटना का मुख्य अभियुक्त दिलशाद पुत्र सगीर उर्फ बादशाह निवासी सफीगढ़ थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ जल्द ही जेल से बाहर आया था।उसने सलमान उर्फ साहिल से गोतस्करी के लिए कोई पिकप रेकी करने को कहा था।सलमान ने रेकी करके ऊक्त पिकप को लूटने में मदद किया।घटना में शामिल अन्य बदमाशों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी।
Comments
Post a Comment