पुलिस के रूप में है हैवानियत के रहे हैं कारनामे बदलापुर में हदें पार करने पर भेजे गए थे मुगरा, वहां पर भी लगातार करते आ रहे एसे कुकृत्य लोग कर रहे हैं निंदा

मुगरा बादशाहपुर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने मानवता को किया शर्मसार युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा विडिओ वायरल।
जौनपुर। एक तरफ जिले के पुलिस अधीक्षक जनपद के हर थानो पे न्याय सहयोग एंव सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दिन रात लगे हैं वहीं रक्षक जब भक्षक बन जाता है तो लोगों की उम्मीद सुरक्षा से उठ जाती है। एक तरफ जहां योगी सरकार बेकसूर लोगों को सुरक्षा और सहयोग के लिए कटिबद्ध वहीं, कुछ पुलिस के अधिकारी उसी उम्मीद को मटियामेट करके सरकार की उम्मीदों पर पानी फेर रहे हैं। जहां चंद पैसे की लालच में महत्वपूर्ण जिम्मेदार पदाधिकारी वर्दी को दागदार करके मानवता को भी शर्मसार करने में जरा भी संकोच और डर नहीं है। मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला वायरल हो रहा है जिसे देख कर वर्दी दागदार नजरों से देखी जा रही है। जनपद के मुंगराबादशाहपुर थाने से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां के थाना प्रभारी विनोद मिश्रा द्वारा एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है, युवक को खंभे में हाथो को जकड़कर बेल्ट से अमानवीय रूप से पिटाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त विनोद मिश्रा इसके पूर्व बदलापुर कोतवाली में तैनात रहे जिनके किस्से वहां के तमाम लोग आज भी घृणित शब्दों में बताते हैं।*
*लोग बताते हैं कि बदलापुर में लोग इस प्रभारी से त्रस्त थे, फिर एक दिन एक पत्रकार ने इनके कृत्य को ध्यान दिया और सिकायत तेजतर्रार कप्तान से किया संयोग से एक दिन बाद बदलापुर महोत्सव था पर पुलिस अधीक्षक ने बिकाय को गंभीरता से लिया और रातो रात महोत्सव के एक दिन पहले इन्हें बदलापुर से हटाकर मुगरा बादशपुर भेज दिया गया, तब जाकर बदलापुर लोग राहत की सांस लिए। लेकिन कहा जा रहा है कि यह महाशय वहां भी अपनी कार्यशैली से बाज नहीं आरहे जिस का उदाहरण सामने वायरल वीडियो है, कोई अपराधी या कुख्यात हो तो भी आज इस तरह पुलिस बर्बरता नही किया जा रहा है। लेकिन लोग बता रहे हैं कि दक्षिणा से प्रभाव में एक युवक को लगातार बेल्ट से पिटाई किया जा रहा है। जो बड़ा सवालिया निशान लगा रही है। कि एसे पुलिस अधिकारी विभाग को दागदार बना रहे हैं, इनके उपर अच्छी कार्यवाही होने से शासन प्रशासन पर लोगों का विश्वास मजबूत हो रहा है*

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में नाबालिक लड़की से गैंगरेप, पुलिस ने 9 आरोपियों को पकड़ा

यूपी बोर्ड का परीक्षाफल घोषित, 10वीं में यश प्रताप सिंह और 12वीं महक जायसवाल ने किया टॉप

जौनपुर में बदलापुर पुलिस ने असलहा कारतूस की बरामदगी करते हुए युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल।