पूरे ब्राह्मण समाज को गाली देने वाले जाहिल को समझ में आगई अपनी औकात, माफी मांगते हुए किया है पोस्ट लिखा है हमसे भूल हो गई हमका माफी दे दो।


अक्सर कुछ जाहिल किस्म के लोग सबसे सीधे साधे वर्ग गालियां तो अपशब्द का प्रयोग कर के सानशाह बनने का रौब दिखाते है और ब्राह्मण वर्ग कुछ करता नहीं, लेकिन एक चर्चित मामला आया और ब्राह्मण समाज हरकत मे आ गई जगह जगह फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप नाम के इस शख्स पर मुकदमे दर्ज होने लगा और भूत उतर गया। जिससे इस जाहिल सानशाह की औकात समझ आग गई। 

 जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अनुराग कश्यप ने कुछ दिनों पहले ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक कमेंट किया था। उनके उस कमेंट पर जारी विरोध और देश के अलग-अलग हिस्सों में एफआईआर के बाद अब अनुराग कश्यप ने माफी मांगी है। अनुराग कश्यप का कहना है कि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया है और उन्हें अपनी मर्यादा नहीं भूलनी चाहिए थी।
 वह अब अपने गुस्से को नियंत्रित करने के लिए काम करेंगे और सही शब्दों का उपयोग ही करेंगे।
लो
अनुराग ने लिखा, 'मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज, जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत योगदान करते हैं। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है।
 बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं। मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया।'

आशा है मुझे माफ करेंगे
माफी मांगने के साथ ही अनुराग ने कहा कि वह अपने गुस्से को कंट्रोल में करने पर काम करेंगे।
वह आगे लिखते हैं, 'मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया। मैं माफी मांगता हूं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए। अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा। मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।'

 ब्राह्मण समाज के खिलाफ उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद से ही सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हुआ. 
बीते दिनों जहां लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर शुक्ला ने उनपर निशाना साधा था. अब एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंची हैं.

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जौनपुर में नाबालिक लड़की से गैंगरेप, पुलिस ने 9 आरोपियों को पकड़ा

यूपी बोर्ड का परीक्षाफल घोषित, 10वीं में यश प्रताप सिंह और 12वीं महक जायसवाल ने किया टॉप