पहलगाम आतंकी हमले की लायन्स क्लबों ने निंदा की। मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई।
पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को लायन्स क्लब ने दी श्रद्धांजलि*
लायन्स संगठन जौनपुर द्वारा जम्मूकश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की याद में श्रद्धांजलि सभा किया व मार्च निकाला। ताड़तला स्थित कुमुद सभागार में पहलगाम हमले में घायल हुए लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।
इसमे सभी लायन्स क्लबो के सदस्यों ने हिस्सा लिया। जहाँ सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। लायन्स सदस्यों ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और सरकार से आतंकियों को कड़ी सजा देने की मांग की।
इस अवसर पर जीएटी एरिया लीडर डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि निर्दोषों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा है। यह अमानवीय कृत्य घोर निंदनीय है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक संतप्त परिजनों को यह असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति दें।
लायन्स क्लब मेन अध्यक्ष संजय केडिया ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय है। लायन्स क्लब क्षितिज अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से आतंकियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग की।
लायन्स क्लब गोमती सचिव नवीन मिश्रा ने कहा कि यह हमला मानवता पर प्रहार है। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। पूरा लायन्स परिवार शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।
लायन्स क्लब सूरज अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी ने कहा कि आतंकी हमला इंसानियत पर एक धब्बा है, बेगुनाह लोगों को जान से मार देना इतनी बड़ी दरिंदगी मानवता को शर्मसार करने वाली है जो कि बेहद दुखद। बेहद निंदनीय है।
लायन्स क्लब पवन अध्यक्ष डा सूरज जायसवाल ने कहा कि आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को ईश्वर अपनी श्री चरणों में जगह दें। इस हृदयविदारक घटना ने सम्पूर्ण देश को झकझोर दिया है।
संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया।
इस अवसर पर शशांक सिंह रानू, डा मदन मोहन वर्मा, दिलीप सिंह, सुधा मौर्य, सीए राजेश राज गुप्ता, अनिल वर्मा, अजीत सोनकर, दिनेश यादव आदि सहित लायन्स मेन, लायन्स गोमती, लायन्स सूरज, लायन्स पवन, लायन्स क्षितिज व लायन्स रायल के सदस्य उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment