लखनऊ लूटकांड का आरोपी पुलिस को चकमा देकर जौनपुर कोर्ट में किया सरेण्डर

जौनपुर। लखनऊ में हुए एक लूट केश का आरोपी एक लाख का इनामी बदमाश यूपी पुलिस को चकमा देकर शनिवार को हत्या के एक पुराने मामले में जमानत निरस्त कराकर खुद कोर्ट के सरेण्डर कर दिया। इसकी भनक लगते ही जौनपुर पुलिस दीवानी पहुंची लेकिन इससे पूर्व वह कोर्ट में दाखिल हो चुका था। यह खबर मिलते ही लखनऊ पुलिस हाथ मलती रह गयी। इसी केश में दो दिन पूर्व एक दूसरा आरोपी भी इसी तरह कोर्ट में आत्मसम्पर्ण करके जेल जा चुका है। 


बीते 28 मार्च को बुलियन व्यापारी पंकज अग्रवाल के मुनीम अमित सैनी से विकासनगर सेक्टर-चार पार्क के पास से छह लाख 45 हजार रूपये से भरा बैग लूटा गया था। पुलिस का कहना था कि सोनेंद्र सिंह और गौरव मिश्रा ने इसे अंजाम दिया था। वारदात की साजिश व्यापारी के ड्राइवर प्रेम बहादुर सिंह ने लिखी थी। वहीं, हरदोई मझिगवां निवासी वैभव सिंह, प्रतापगढ़ जेठवारा निवासी सुशील मिश्र, जौनपुर मड़ियाहूं निवासी सतीश सिंह और जौनपुर उतरगांव निवासी अनुज मौर्या फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास एसटीएफ लगातार कर रही है। आरोपितों के ठिकानों पर कई बार दबिश दी गई है। लेकिन साथियों की गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपी भागे हुए है। ऐसे में फरार अपराधियों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया गया है

आज अनुज मौर्या ने जलालपुर थाने में दर्ज एक हत्या के आरोप में जमानतदार से अपनी जमान तोड़वाकर खुद कोर्ट में हाजिर हो गया। कोर्ट ने उसे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। इसकी भनक जौनपुर को लगती भारी फोर्स दीवानी न्यायालय पहुंची लेकिन तक वह न्यायायिक हिरासत में पहुंच चुका था। इसी लूट काण्ड का एक और आरोपी सतीश सिंह ग्राम औरिला थाना मड़ियाहूं भी दो दिन पूर्व पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेण्डर कर चुका है। 

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: योगी पुलिस के इनकाउंटर के डर से एक लाख रुपये का इनामी बदमाश कोर्ट में सरेंडर

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज