प्राथमिक विद्यालय मेडूआ में निकाली गई "स्कूल चलो अभियान" रैली



    थरवई  : प्राथमिक विद्यालय मेडूआ में शनिवार को "स्कूल चलो अभियान" के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का उद्देश्य बच्चों को स्कूल भेजने के प्रति अभिभावकों को जागरूक करना था। रैली का नेतृत्व ग्राम प्रधान  अमित यादव और विद्यालय के प्रधानाध्यापक  मानसिंह यादव ने संयुक्त रूप से किया।विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं रैली में उत्साहपूर्वक शामिल हुए। बच्चों ने हाथों में शिक्षा संबंधी स्लोगन वाली तख्तियां लेकर गाँव की गलियों में नारे लगाए, जैसे – "बेटा-बेटी एक समान, स्कूल जाएँ सुबह-साम" और "पढ़ेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया"।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शोभित पटेल, धर्मेंद्र यादव, ममता यादव सहित अन्य शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी रही। रैली का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना था, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए।रैली के अंत में प्रधानाध्यापक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की। ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना की।

                   कृष्ण मोहन मौर्य ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

जौनपुर: योगी पुलिस के इनकाउंटर के डर से एक लाख रुपये का इनामी बदमाश कोर्ट में सरेंडर

खुटहन में तीन युवतियों के अपहरण का मामला, चार आरोपियों पर केस दर्ज