दिल्ली-प्रयागराज में चमके जौनपुर के एथलीट |

जौनपुर। दिल्ली स्थित कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में आयोजित चौथे खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स में जौनपुर के मास्टर एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश के लिए पदक झटककर जिले का मान बढ़ाया। देशभर के 25 राज्यों से आए 800 से अधिक अनुभवी खिलाड़ियों के बीच मुकाबला कड़ा था, लेकिन जनपद के एथलीटों ने मैदान पर दमखम दिखाते हुए खुद को साबित किया।

मास्टर एथलीट अजित यादव ने जीते दो रजत

बरसठी ब्लॉक के बनकट गांव निवासी मास्टर एथलीट अजित यादव ने एथलेटिक्स की लांग जंप और ट्रिपल जंप स्पर्धाओं में दो रजत पदक जीतकर सबका ध्यान खींचा। वहीं मछलीशहर ब्लॉक के वेटरन एथलीट लाल बहादुर बिंद ने लंबी कूद में कांस्य, जबकि हाई जंप में रजत पदक हासिल कर प्रदेश के पदक खाते में इजाफा किया।

शेष बहादुर मौर्य ने गोला फेंक में जीता स्वर्ण पदक

जिले के एथलीटों की चमक सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रही। प्रयागराज में नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भी जौनपुर के खिलाड़ियों ने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। बरसठी ब्लॉक के शेष बहादुर मौर्य ने गोला फेंक में स्वर्ण पदक, जबकि मछलीशहर के सराय यूसुफ गांव के संतोष कुमार यादव ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया

खेल प्रेमियों ने दी शुभकामनाएं

इन खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन जौनपुर के अध्यक्ष जिलाजीत यादव, युवा नेता विजयश्याम यादव, डॉ. हेमंत, सिकंदर बहादुर मौर्य, प्रकाश चंद्र, जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार, अजय रंजन और राजबहादुर सहित कई खेल प्रेमियों ने हर्ष जताते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर की नई मुख्य विकास अधिकारी बनीं IAS मृणाली जोशी, साईं सीलम तेजा प्रयागराज स्थानांतरित

सपा सांसद के मुरीद हुए बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र, बाबा दुबे ने की खिंचाई |

झंडा लगाने के विरोध में दलितों पर जानलेवा हमला, छत से पथराव