धर्मापुर में अवैध गैस रिफिलिंग का वीडियो वायरल, पहले से दर्ज है मुकदमा
जौनपुर: ज़फराबाद थाना क्षेत्र के धर्मापुर गांव में स्थित भूलेमऊ ब्लॉक मोड़ पर एक दुकानदार द्वारा अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो विनोद कुमार उर्फ पप्पू का है, जो खुलेआम एलपीजी सिलेंडरों की रिफिलिंग करते नज़र आ रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पहला मामला नहीं है। विनोद कुमार के खिलाफ पूर्व में भी इसी तरह की गतिविधियों को लेकर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। बावजूद इसके, वह बेधड़क और बेख़ौफ़ होकर अवैध गैस रिफिलिंग का कार्य जारी रखे हुए है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
अवैध गैस रिफिलिंग न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे बड़ी दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है। सिलेंडरों के विस्फोट की घटनाएं पहले भी कई बार सामने आ चुकी हैं, जिनमें जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में प्रशासन और गैस एजेंसियों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं कि पहले से दर्ज मुकदमे के बावजूद संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कोई सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
ग्रामीणों ने इस मामले को संज्ञान में लेकर प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस और संबंधित विभागों से इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि वे इस गंभीर मुद्दे पर ठोस कदम उठाएंगे, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
Comments
Post a Comment