आर एन पब्लिक स्कूल में क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस व हनुमान जयंती मनाई गई

थरवई / शनिवार को क्रीड़ा भारती प्रयागराज की स्थापना दिवस व हनुमान जयंती पर राज नारायण पब्लिक स्कूल में बड़े ही भव्य तरीके से मनायी गई। क्रीड़ा भारती प्रयागराज के सदस्य व शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता राम प्रसाद गंगापार फाफामऊ क्रीड़ा भारती प्रयागराज ने हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए आरती  पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। आर एन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक वचनेश मिश्रा सहित समस्त स्टॉफ के साथ दीप प्रज्वलित करते हुए भक्तिमय सा पूरे विद्यालय प्रांगण में माहौल बना रहा। विद्यालय के समस्त अध्यापक गण एवं छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम में उपस्थिति रहते हुए सफल बनाने में सभी की अहम् भूमिका रही। इस मौके पर उपस्थित रहे प्रधानाचार्य अजीत सिंह, दिवेश मिश्रा, हर्षित सिंह, प्रिंसी, नैन्सी, शिवा, शशिकला, साक्षी, मीरा आदि समस्त स्कूल के स्टॉफ मौजूद रहे 

 कृष्ण मोहन मौर्य  ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में महराजगंज के तत्कालीन बीडीओ, सेक्रेटरी समेत 18 लोगों पे कोर्ट ने दिया मुकदमे का आदेश डेढ़ करोड़ सरकारी किया गया गबन।

जौनपुर में क्या बोले अखिलेश यादव- वक्फ बिल पर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

जौनपुर में पहुंच रहे देशभर के खिलाड़ी, 12 से 15 अप्रैल तक बड़ा खेल आयोजन |