सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र पंडिला स्थित संयुक्त चिकित्सालय में नवरात्रि की नवमी पर भंडारे का कार्यक्रम संपन्न

  थरवई  / सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र पंडिला स्थित संयुक्त चिकित्सालय में शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि को मां भगवती की पूजा-अर्चना विधि विधान से की गई  इस  अवसर पर डीआईजी मेडिकल डॉ. विनय अग्रवाल ने विधि-विधान के साथ मां भगवती की पूजा, आरती की और कन्याओं का पूजन कर उनका पांव पखारा। कन्याओं को उपहार,व दक्षिणा देकर  उन्हें भोजन कराकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अस्पताल परिसर में भक्तिमय माहौल रहा।  आचार्य पुरोहित अंजनी तिवारी द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच कार्यक्रम कराया गया इस धार्मिक आयोजन में डीआईजी रेंज सुनीत कुमार, डॉ. अतुल, उप कमांडेंट के.के. झा, सहायक कमांडो धर्म नारायण, बोराणा, फार्मासिस्ट दिनेश कुमार सहित कई अन्य अधिकारी, जवान, चिकित्साकर्मी और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।सभी ने मां भगवती से देशवासियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और समृद्धि की कामना की। नवमी पूजन के इस आयोजन ने अस्पताल परिसर को श्रद्धा और आस्था के रंग में रंग दिया।  


                कृष्ण मोहन मौर्य ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर की नई मुख्य विकास अधिकारी बनीं IAS मृणाली जोशी, साईं सीलम तेजा प्रयागराज स्थानांतरित

सपा सांसद के मुरीद हुए बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र, बाबा दुबे ने की खिंचाई |

झंडा लगाने के विरोध में दलितों पर जानलेवा हमला, छत से पथराव